Select Date:

15 दिन में 50% गिर गया यह शेयर, निवेशकों की आधी से ज्यादा रकम स्वाहा, ब्लूस्मार्ट कैब से है कनेक्शन

Updated on 17-03-2025 03:13 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट की गिरावट से काफी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए हैं। वहीं कई ऐसे शेयर भी हैं जिन्होंने पिछले एक महीने में ही निवेशकों को बड़ा नुकसान कर दिया है। इन्हीं में एक शेयर जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd) का है। इस कंपनी के शेयर पिछले 15 दिनों में ही 50 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं। ऐसे में इसके निवेशकों की रकम 15 दिन में आधी से ज्यादा स्वाहा हो गई है।

जेनसोल इंजीनियरिंग कंपनी ब्लूस्मार्ट की पेरेंट कंपनी है। ब्लूस्मार्ट कैब कंपनी है जो ईवी कारें चलाती है। यह कैब कंपनी एयरपोर्ट से पिक एंड ड्रॉप की सुविधा देती है। कैब सेगमेंट में ब्लूस्मार्ट को काफी स्मार्ट कैब सर्विस माना जाता है। चूंकि अब जेनसोल के शेयर में गिरावट आ रही है, ऐसे में ब्लूस्मार्ट कंपनी भी चर्चा में आ गई है। माना जा रहा है कि उबर (Uber) इसका अधिग्रहण कर सकती है।

कितनी आई शेयर में गिरावट?

पिछले हफ्ते शुक्रवार को इसके शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था। इस गिरावट के साथ यह शेयर 261.70 रुपये पर बंद हुआ। पिछले कई कारोबारी सत्र से इसमें लोअर सर्किट लग रहा है।
28 फरवरी को यह शेयर करीब 538 रुपये पर बंद हुआ था। ऐसे में इसमें अब तक करीब 51 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। जिन निवेशकों का इसमें पैसा लगा है, उनकी अब तक करीब आधे मार्च में ही आधी से ज्यादा स्वाहा हो गई। आगे इसमें कब तेजी आएगी, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता

क्यों आई गिरावट?

हाल ही में दो प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों (केयर रेटिंग्स और इक्रा केयर रेटिंग्स) ने कंपनी की रेटिंग घटाकर 'D' कर दी है। यहां 'D' रेटिंग का मतलब डिफॉल्ट स्थिति से है। यानी कंपनी या तो डिफॉल्ट हो सकती है या पहले ही अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल रही है। इसके पीछे कारण बताया गया है कि जेनसोल इंजीनियरिंग लोन पेमेंट में देरी कर रही है। इन रेटिंग कटौती की वजह से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है, जिससे शेयर में भारी बिकवाली देखी जा रही है।

लिस्टिंग के बाद मचाई थी धूम

जेनसोल का आईपीओ 15 अक्टूबर 2019 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद इसमें काफी तेजी आई। पिछले साल अक्टूबर में यह शेयर 1300 रुपये का आंकड़ा पार कर गया था। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आती गई। अभी यह शेयर अपने 52 हफ्ते की निम्नतम वैल्यू पर है

बिक सकती है ब्लूस्मार्ट!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लूस्मार्ट बिक सकता है। बताया जा रहा है कि उबर इस कंपनी का अधिग्रहण कर सकती है। हालांकि बातचीत अभी शुरुआती स्तर पर है। ब्लूस्मार्ट की पेरेंट कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग अब इस कैब सर्विस बिजनेस से बाहर निकलना चाहती है। हालांकि इस बारे में ब्लूस्मार्ट ने किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 March 2025
नई दिल्ली: ब्रोकरेज कंपनी जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर्स निखिल कामथ और नितिन कामथ ने अपनी मां रेवती कामथ को एक शानदार मर्सिडीज कार गिफ्ट में देकर सबको चौंका दिया। यह एक…
 17 March 2025
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के जाने-माने पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन को इंटरव्यू दिया है। तीन घंटे से भी अधिक समय के इस इंटरव्यू में मोदी ने सभी विषयों पर…
 17 March 2025
नई दिल्ली: प्रीमियम सेगमेंट की पहली स्कीम में फ्लैट्स खरीदने वालों के लिए आज से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की द्वारका कम्युनिटी सर्विस पर्सनल हाउसिंग स्कीम-2025 में ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स लेने के…
 17 March 2025
नई दिल्ली: शुक्रवार को होली के कारण भारतीय बाजार बंद रहे। इससे निवेशकों को सोमवार को कारोबार शुरू होने से पहले एक लंबा वीकेंड मिल गया। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी…
 17 March 2025
नई दिल्ली: शेयर मार्केट की गिरावट से काफी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए हैं। वहीं कई ऐसे शेयर भी हैं जिन्होंने पिछले एक महीने में ही निवेशकों को बड़ा नुकसान…
 17 March 2025
नई दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन काफी तेज दौड़ती है। लेकिन अब इसकी स्पीड पर सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि यह ट्रेन उस स्पीड से नहीं चल…
 15 March 2025
नई दिल्‍ली: अर्बन कंपनी अब झटपट कामवाली सर्विस भी देगी। 'इंस्टा मेड्स' नाम से ये नई सर्विस मुंबई में शुरू हो गई है। इस सर्विस के जरिए सिर्फ 15 मिनट में…
 15 March 2025
नई दिल्ली: हम यदि विदेशी मुद्रा भंडार की बात करें तो पिछले सप्ताह भारत की स्थिति बम बम रही। बीते 7 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा…
 15 March 2025
नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में यूरोपीय वाइन की मांग खत्म हो सकती है। वाइन विक्रेताओं…
Advt.