पाकिस्तान का भी बढ़ा भंडार
अपने पड़ोसी देश, पाकिस्तान को इन दिनों विदेशी मुद्रा भंडार की जबरदस्त किल्लत झेलनी पड़ रही है। बीते 7 मार्च 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान वहां के विदेशी मुद्रा भंडार में 75.1 मिलियन डॉलर की वृद्ध देखी गई। इससे एक सप्ताह पहले वहां का भंडार 51.9 मिलियन डॉलर घटा था। इसी के साथ अब वहां का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ कर 15.928 बिलियन डॉलर का हो गया है।