उनके पॉडकास्ट की शुरुआत 2018 में 'द आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पॉडकास्ट' नाम से हुई थी। बाद में 2020 में इसका नाम बदलकर द लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट कर दिया गया। 2024 में इस चैनल के 36 लाखसब्सक्राइबर हो गए थे। लेक्स फ्रिडमैन की नेटवर्थ और कमाई के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन द वीक के मुताबिक 2024 में लेक्स फ्रिडमैन की कुल नेटवर्थ 80 लाख डॉलर थी।