यह 49 रुपये वाला ऑफर लोगों को 'इंस्टा मेड्स' को आजमाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। अगर यह सर्विस सफल रही तो यह घर के कामों के लिए मदद ढूंढने के तरीके को बदल सकती है। देखना होगा कि क्या यह सर्विस लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है और क्या अर्बन कंपनी इसे लंबे समय तक 49 रुपये में दे पाएगी। बहरहाल, 'इंस्टा मेड्स' का आना घरेलू सेवाओं के क्षेत्र में एक नया और रोमांचक बदलाव है।