एक महीने में 2 गुना, 6 महीने में 3 गुना कर दिया पैसा... 3 रुपये के इस पेनी स्टॉक ने मचाया तूफान
Updated on
26-09-2024 11:43 AM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट इस समय अपने सबसे ऊंचे शिखर पर है। इसमें कई शेयर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं। इनमें काफी शेयर ऐसे हैं जिन्होंने बेदह कम समय में निवेश को दोगुना या तीन गुना कर दिया है। काफी शेयर अभी भी धूम मचा रहे हैं। इन्हीं में कुछ पेनी स्टॉक भी निवेशकों को भरपूर फायदा पहुंचा रहे हैं। ये ऐसे पेनी स्टॉक हैं जिनकी कीमत 5 रुपये से भी कम हैं। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक निवेशकों को लगातार मुनाफा दे रहा है। इस स्टॉक ने भी बेहद कम समय में निवेश को कई गुना कर दिया है।
हम जिस पेनी स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम ARC Finance Ltd है। इस शेयर की कीमत अभी 3.06 रुपये है। इस शेयर में पिछले कई दिनों में लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। आज यानी गुरुवार को भी इसमें 4.79 फीसदी की तेजी आई। यह तेजी शुरुआती दो घंटे में ही आ गई। इस छुटकू शेयर ने निवेशकों पर पैसों की बारिश कर दी है।
एक महीने में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
इस शेयर ने एक महीने में ही निवेशकों की रकम को दोगुना से ज्यादा कर दिया है। एक महीने में इसका रिटर्न करीब 122 फीसदी रहा। एक महीने पहले इस शेयर की कीमत 1.38 रुपये थी। अगर आपने एक महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वह रकम आज 2.22 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी एक महीने में ही आपको एक लाख के निवेश पर 1.22 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
6 महीने में तीन गुने से ज्यादा कर दिया पैसा
6 महीने में इस शेयर ने निवेश को तीन गुने से ज्यादा कर दिया है। यानी इसने 250 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले इसके शेयर की कीमत मात्र 87 पैसे थी। इन 6 महीनों में इसने करीब 252 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर किसी ने 6 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह रकम आज 3.52 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी निवेशक को 2.52 लाख रुपये का फायदा हो चुका होता।
कितना है ऑल टाइम हाई?
इस समय यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई पर है। इसका ऑल टाइम हाई करीब 6 रुपये था। यह ऑल टाइम हाई फरवरी 2022 में पहुंचा था। इसके बाद इसकी कीमत में गिरावट आई। हालांकि पिछले महीने की शुरुआत से इसमें फिर से तेजी आ रही है जो अभी तक जारी है।
क्या करती है कंपनी?
यह कंपनी नॉन-बैंकिग फाइनेंस के क्षेत्र से जुड़ी है। यह लोन, इन्वेस्टमेंट, ट्रेडिंग आदि सुविधाएं मुहैया कराती है। कंपनी का मार्केट कैप 154.51 करोड़ रुपये है। कंपनी का मार्च 2024 में खत्म तिमाही में रेवेन्यू 7.82 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 7 करोड़ रुपये था। वहीं दिसंबर 23 में यह रेवेन्यू मात्र 55 लाख रुपये और कंपनी को 9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
नई दिल्ली: अर्बन कंपनी अब झटपट कामवाली सर्विस भी देगी। 'इंस्टा मेड्स' नाम से ये नई सर्विस मुंबई में शुरू हो गई है। इस सर्विस के जरिए सिर्फ 15 मिनट में…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में यूरोपीय वाइन की मांग खत्म हो सकती है। वाइन विक्रेताओं…
नई दिल्ली: भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसकी वजह है उपभोक्ता बाजार…
नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने 'शर्मा जी का आटा' ब्रांड में अपने 18 महीने पुराने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है। पुणे की एक छोटी सी…
नई दिल्ली: एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में जल्द दस्तक देने वाली है। इसे लेकर काफी गहमागहमी है। हालांकि, ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को सख्त नियमों से गुजरना पड़ेगा।…
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…