शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार, NSE पर होगा विशेष ट्रेडिंग का सेशन, जानें पूरी डिटेल
Updated on
28-09-2024 01:19 PM
नई दिल्ली: स्टॉक मार्केट में शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह का अंतिम दिन होता है। ऐसे में शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है। मार्केट में किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग नहीं होती। लेकिन इस शनिवार यानी 28 सितंबर को शेयर बाजार खुला रहेगा। इस दौरान विशेष ट्रेडिंग सेशन भी होगा। यह मॉक ट्रेडिंग सेशन होगा। ऐसा पहली बार नहीं है जब शनिवार को शेयर बाजार खुला रहेगा। पहले भी ऐसा हो चुका है।
दरअसल, शनिवार को डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग होगी। NSE की तरफ से जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि शनिवार यानी 28 सितंबर को कैपिटल मार्केट सेगमेंट में मॉक ट्रेडिंग सेशन चलेगा। साथ ही टेस्टिंग फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) में भी ट्रेडिंग होगी। इस दौरान डिजास्टर रिकवरी साइट पर स्विच-ओवर किया जाएगा। यह इसलिए ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि किसी इमरजेंसी में भी एक्सचेंज की सर्विस पर कोई असर न पड़े और ये सुचारू रूप से चल सकें।
किस समय होगा ट्रेडिंग सेशन?
इस टेस्टिंग का उद्देश्य है कि NSE इमरजेंसी में भी अपनी सेवाएं जारी रख सके। शनिवार को NSE की ओर से दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच एक्सचेंज की इमरजेंसी चेकिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लाइव ट्रेडिंग भी होगी। यह ट्रेडिंग डिजास्टर रिकवरी साइट से की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि किसी संकटों के दौरान सिस्टम की रिएक्टिविटी का और अधिक आकलन हो सके। डिजास्टर साइट सभी क्रिटिकल इंस्टीट्यूशन के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है।
T+0 सेटलमेंट सिस्टम पर अभी ब्रेक
एनएसई ने फिलहाल T+0 सेटलमेंट सिस्टम पर रोक लगा दी है। इसे 30 सितंबर से लागू किया जाना था। एनएसई की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि फिलहाल इसे रोका जा रहा है। हालांकि एनएसई ने यह नहीं बताया कि इसे आगे कब लागू किया जाएगा। साल 2002 से पहले तक T+5 सेटलमेंट का सिस्टम था। साल 2002 में T+3 सेटलमेंट लागू किया। अगले साल यानी 2003 में T+2 सेटलमेंट लागू किया गया था। इसके बाद पिछले साल जनवरी में T+1 सिस्टम लाया गया।
शुक्रवार को मार्केट में आई गिरावट
शुक्रवार को शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 264.27 अंक गिरकर 85,571.85 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40.90 अंक गिरकर 26,175.15 पर बंद हुआ। सेंसेक्स की शुक्रवार सुबह शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। लेकिन कुछ ही देर बाद इसमें गिरावट शुरू हो गई, जो अंत तक रही। यही स्थिति निफ्टी के साथ भी रही।
नई दिल्ली: अर्बन कंपनी अब झटपट कामवाली सर्विस भी देगी। 'इंस्टा मेड्स' नाम से ये नई सर्विस मुंबई में शुरू हो गई है। इस सर्विस के जरिए सिर्फ 15 मिनट में…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में यूरोपीय वाइन की मांग खत्म हो सकती है। वाइन विक्रेताओं…
नई दिल्ली: भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसकी वजह है उपभोक्ता बाजार…
नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने 'शर्मा जी का आटा' ब्रांड में अपने 18 महीने पुराने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है। पुणे की एक छोटी सी…
नई दिल्ली: एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में जल्द दस्तक देने वाली है। इसे लेकर काफी गहमागहमी है। हालांकि, ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को सख्त नियमों से गुजरना पड़ेगा।…
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…