बदल जाएगा गोरेगांव का नक्शा...! अडानी के हाथ लगा मुंबई में एक और प्रोजेक्ट, लागत 36000 करोड़ रुपये
Updated on
12-03-2025 04:17 PM
नई दिल्ली: हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर गौतम अडानी को एक और खुशखबरी मिली है। अडानी ग्रुप को मुंबई में एक बड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट मिला है। अडानी ग्रुप का यह प्रोजेक्ट गोरेगांव के मोतीलाल नगर में है। अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज की रियल एस्टेट शाखा अडानी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (APPL) इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत मोतीलाल नगर का रीडेवलपमेंट करेगी। इस प्रोजेक्ट की लागत 36 हजार करोड़ रुपये है। यह मुंबई का सबसे बड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट है।
जानकारों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के लिए अडानी ग्रुप ने सबसे ऊंची बोली लगाई। इस बोली में APPL ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी L&T को पीछे छोड़ दिया। APPL ने L&T से ज्यादा बिल्ट-अप एरिया देने की पेशकश की। APPL और महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) मिलकर इस प्रोजेक्ट को करेंगे।
कितने एरिया में है यह प्रोजेक्ट?
मोतीलाल नगर प्रोजेक्ट गोरेगांव (पश्चिम) के उपनगर में 143 एकड़ में फैला है। इसमें तीन अलग-अलग हिस्सों- मोतीलाल नगर I, II और III का रीडेवलपमेंट शामिल है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से गोरेगांव की तस्वीर बदल जाएगी।
धारावी प्रोजेक्ट भी है अडानी के पास
मुंबई में अडानी ग्रुप के लिए यह दूसरा बड़ा शहरी पुनर्विकास प्रोजेक्ट है। इससे पहले ग्रुप धारावी स्लम रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में शामिल था। यह प्रोजेक्ट एशिया के सबसे बड़े स्लमों में से एक को विश्व स्तरीय शहरी केंद्र में बदलने का काम करेगा।
इस प्रोजेक्ट पर MHADA का पूरा कंट्रोल रहेगा। जमीन की मालिक भी MHADA ही रहेगी। अडानी प्रॉपर्टीज को कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट एजेंसी (C&DA) चुना गया है। अडानी प्रॉपर्टीज डिजाइन, अप्रूवल, निर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और लोगों को दूसरी जगह बसाने का काम देखेगी।
क्या-क्या होगा नए प्रोजेक्ट में?
मोतीलाल नगर प्रोजेक्ट में अडानी ग्रुप रेजिडेंशियल यूनिट के साथ कमर्शियल यूनिट भी बनाएगा। टेंडर की शर्तों के अनुसार APPL 3372 हाउसिंग यूनिट, 328 कमर्शियल यूनिट और 1600 झुग्गी-झोपड़ियों को फिर से बसाया जाएगा। इस समझौते के तहत C&DA 3.97 मिलियन वर्ग मीटर बिल्ट-अप एरिया का निर्माण सुनिश्चित करेगा। यह निविदा शर्तों के तहत आवश्यक 3.83 मिलियन वर्ग मीटर से भी ज्यादा है। प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद यह काम सात साल में पूरा होगा।
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…
नई दिल्ली: सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल के शेयर में गुरुवार सुबह तूफानी तेजी आई। सरकारी की ओर से दी गई जानकारी के बदौलत इस कंपनी का शेयर मार्केट खुलते ही 15…
नई दिल्ली: ओयो के संस्थापक और CEO रितेश अग्रवाल को भारत में धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) का भविष्य बहुत उज्जवल दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले 3-4…
नई दिल्ली: इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति ने मुंबई में आयोजित टाईकॉन 2025 सम्मेलन में मुफ्तखोरी की संस्कृति पर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नौकरियां पैदा करने पर फोकस…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कुर्सी संभाले 50 दिन हो गए हैं। इस दौरान उनके कई ऐसे फैसले रहे जिन्होंने भारत समेत दुनिया को चौंका दिया। अपने पहले कार्यकाल…
नई दिल्ली: इंटेल ने अपने पूर्व बोर्ड सदस्य और चिप इंडस्ट्री के दिग्गज लिप-बू टैन को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 18 मार्च से प्रभावी होगी। इसके साथ…
नई दिल्ली: स्टील और एल्युमीनियम इंडस्ट्री की हालत नाजुक है। पहले डोनाल्ड ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ ने इसके होश फाख्ता कर दिए हैं। अब सरकार के क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर्स (क्यूसीओ)…
नई दिल्ली: हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर गौतम अडानी को एक और खुशखबरी मिली है। अडानी ग्रुप को मुंबई में एक बड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट मिला है। अडानी ग्रुप का यह प्रोजेक्ट गोरेगांव के मोतीलाल…