सरकार का बयान और रॉकेट हो गया इस सरकारी कंपनी का शेयर, मार्केट खुलते ही आई तूफानी तेजी
Updated on
13-03-2025 02:54 PM
नई दिल्ली: सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल के शेयर में गुरुवार सुबह तूफानी तेजी आई। सरकारी की ओर से दी गई जानकारी के बदौलत इस कंपनी का शेयर मार्केट खुलते ही 15 फीसदी से ऊपर चढ़ गया। गुरुवार को यह शेयर तगड़े मुनाफे के साथ खुला। गुरुवार सुबह 9:40 बजे यह शेयर 15.64 फीसदी की तेजी के साथ 50.12 रुपये पर था।
सरकार ने बुधवार को कहा कि वह सरकारी दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल का प्राइवेटाइजेशन नहीं करेगी। संचार राज्य मंत्री चंद्र शेखर पेम्मासानी ने लोकसभा में बताया कि सरकार का इन दोनों कंपनियों का निजीकरण करने नहीं जा रही है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि MTNL अपनी संपत्ति बेचकर पैसा कमा रही है। कंपनी ने अभी तक कई हजार करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
एमटीएनएल ने कितनी की कमाई?
संचार राज्य मंत्री ने बताया कि सरकारी दूरसंचार कंपनियां बीएसएनएल और एमटीएनएल ने साल 2019 से अब तक संपत्ति बेचकर कुल 12,984.86 करोड़ रुपये कमाए हैं। इन संपत्तियों में जमीन, इमारतें, टावर और फाइबर शामिल हैं। मंत्री की ओर से शेयर किए गए डेटा के अनुसार बीएसएनएल ने संपत्ति के मुद्रीकरण से 2387.82 करोड़ रुपये कमाए हैं। यानी अपनी संपत्ति बेचकर बीएसएनएल ने अच्छी कमाई की है।
कौन सी संपत्ति बेच रही कंपनी?
शेखर ने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल केवल उन्हीं जमीनों और इमारतों को बेच रही हैं जिनकी उन्हें भविष्य में जरूरत नहीं है और जिन्हें बेचने का उन्हें अधिकार है। शेखर ने कहा कि संपत्तियों का मुद्रीकरण सरकार की स्वीकृत नीति के अनुसार किया जा रहा है और सरकारी कंपनियों पर इसके प्रभाव की बारीकी से निगरानी की जा रही है।
पुरानी संपत्ति बेचकर कमाई
इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल ने 8,204.18 करोड़ रुपये और एमटीएनएल ने 258.25 करोड़ रुपये जनवरी 2025 तक टावर और फाइबर जैसी संपत्तियों को बेचकर कमाए थे। यानी पुरानी संपत्तियों को बेचकर भी कंपनियां पैसा कमा रही हैं।
नई दिल्ली: अर्बन कंपनी अब झटपट कामवाली सर्विस भी देगी। 'इंस्टा मेड्स' नाम से ये नई सर्विस मुंबई में शुरू हो गई है। इस सर्विस के जरिए सिर्फ 15 मिनट में…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में यूरोपीय वाइन की मांग खत्म हो सकती है। वाइन विक्रेताओं…
नई दिल्ली: भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसकी वजह है उपभोक्ता बाजार…
नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने 'शर्मा जी का आटा' ब्रांड में अपने 18 महीने पुराने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है। पुणे की एक छोटी सी…
नई दिल्ली: एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में जल्द दस्तक देने वाली है। इसे लेकर काफी गहमागहमी है। हालांकि, ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को सख्त नियमों से गुजरना पड़ेगा।…
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…