सरकार का बयान और रॉकेट हो गया इस सरकारी कंपनी का शेयर, मार्केट खुलते ही आई तूफानी तेजी
Updated on
13-03-2025 02:54 PM
नई दिल्ली: सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल के शेयर में गुरुवार सुबह तूफानी तेजी आई। सरकारी की ओर से दी गई जानकारी के बदौलत इस कंपनी का शेयर मार्केट खुलते ही 15 फीसदी से ऊपर चढ़ गया। गुरुवार को यह शेयर तगड़े मुनाफे के साथ खुला। गुरुवार सुबह 9:40 बजे यह शेयर 15.64 फीसदी की तेजी के साथ 50.12 रुपये पर था।
सरकार ने बुधवार को कहा कि वह सरकारी दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल का प्राइवेटाइजेशन नहीं करेगी। संचार राज्य मंत्री चंद्र शेखर पेम्मासानी ने लोकसभा में बताया कि सरकार का इन दोनों कंपनियों का निजीकरण करने नहीं जा रही है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि MTNL अपनी संपत्ति बेचकर पैसा कमा रही है। कंपनी ने अभी तक कई हजार करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
एमटीएनएल ने कितनी की कमाई?
संचार राज्य मंत्री ने बताया कि सरकारी दूरसंचार कंपनियां बीएसएनएल और एमटीएनएल ने साल 2019 से अब तक संपत्ति बेचकर कुल 12,984.86 करोड़ रुपये कमाए हैं। इन संपत्तियों में जमीन, इमारतें, टावर और फाइबर शामिल हैं। मंत्री की ओर से शेयर किए गए डेटा के अनुसार बीएसएनएल ने संपत्ति के मुद्रीकरण से 2387.82 करोड़ रुपये कमाए हैं। यानी अपनी संपत्ति बेचकर बीएसएनएल ने अच्छी कमाई की है।
कौन सी संपत्ति बेच रही कंपनी?
शेखर ने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल केवल उन्हीं जमीनों और इमारतों को बेच रही हैं जिनकी उन्हें भविष्य में जरूरत नहीं है और जिन्हें बेचने का उन्हें अधिकार है। शेखर ने कहा कि संपत्तियों का मुद्रीकरण सरकार की स्वीकृत नीति के अनुसार किया जा रहा है और सरकारी कंपनियों पर इसके प्रभाव की बारीकी से निगरानी की जा रही है।
पुरानी संपत्ति बेचकर कमाई
इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल ने 8,204.18 करोड़ रुपये और एमटीएनएल ने 258.25 करोड़ रुपये जनवरी 2025 तक टावर और फाइबर जैसी संपत्तियों को बेचकर कमाए थे। यानी पुरानी संपत्तियों को बेचकर भी कंपनियां पैसा कमा रही हैं।
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…
नई दिल्ली: सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल के शेयर में गुरुवार सुबह तूफानी तेजी आई। सरकारी की ओर से दी गई जानकारी के बदौलत इस कंपनी का शेयर मार्केट खुलते ही 15…
नई दिल्ली: ओयो के संस्थापक और CEO रितेश अग्रवाल को भारत में धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) का भविष्य बहुत उज्जवल दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले 3-4…
नई दिल्ली: इन्फोसिस के सह-संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति ने मुंबई में आयोजित टाईकॉन 2025 सम्मेलन में मुफ्तखोरी की संस्कृति पर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नौकरियां पैदा करने पर फोकस…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कुर्सी संभाले 50 दिन हो गए हैं। इस दौरान उनके कई ऐसे फैसले रहे जिन्होंने भारत समेत दुनिया को चौंका दिया। अपने पहले कार्यकाल…
नई दिल्ली: इंटेल ने अपने पूर्व बोर्ड सदस्य और चिप इंडस्ट्री के दिग्गज लिप-बू टैन को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 18 मार्च से प्रभावी होगी। इसके साथ…
नई दिल्ली: स्टील और एल्युमीनियम इंडस्ट्री की हालत नाजुक है। पहले डोनाल्ड ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ ने इसके होश फाख्ता कर दिए हैं। अब सरकार के क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर्स (क्यूसीओ)…
नई दिल्ली: हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर गौतम अडानी को एक और खुशखबरी मिली है। अडानी ग्रुप को मुंबई में एक बड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट मिला है। अडानी ग्रुप का यह प्रोजेक्ट गोरेगांव के मोतीलाल…