AI पर यह बोले मूर्ति
मूर्ति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के अति-उपयोग पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कई तथाकथित AI सॉल्यूशन सिर्फ 'बेवकूफ, पुराने प्रोग्राम' हैं जिन्हें उन्नत तकनीक के रूप में दोबारा ब्रांड किया गया है। उन्होंने कहा कि AI का असली इस्तेमाल समस्याओं को हल करने में होना चाहिए, न कि सिर्फ दिखावे के लिए। उन्होंने युवा उद्यमियों से आग्रह किया कि वे वास्तविक समस्याओं का समाधान खोजें और देश के विकास में योगदान दें। मुफ्त की चीजें बांटने से देश का भला नहीं होगा, बल्कि नौकरियां पैदा करने से होगा।मूर्ति ने साफ किया कि उनके सुझाव सिर्फ नीतिगत सिफारिशें हैं। वह किसी राजनीतिक दल या सरकार की आलोचना नहीं कर रहे हैं। उनका मानना है कि अगर सही नीतियां बनाई जाएं तो गरीबी जैसी समस्याओं का समाधान हो सकता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे देश के विकास में अपना योगदान दें।