Select Date:

अगर 200 यूनिट फ्री बिजली... नारायण मूर्ति का मुफ्तखोरी पर तीखा अटैक, दे दी यह हिदायत

Updated on 13-03-2025 02:47 PM
नई दिल्‍ली: इन्‍फोसिस के सह-संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति ने मुंबई में आयोजित टाईकॉन 2025 सम्मेलन में मुफ्तखोरी की संस्कृति पर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नौकरियां पैदा करने पर फोकस करना चाहिए, न कि मुफ्त की चीजें बांटने पर। उन्होंने जोर देकर कहा कि नए बिजनेस शुरू करके गरीबी मिटाई जा सकती है। उन्होंने AI के बढ़ते इस्तेमाल पर भी कटाक्ष किया। इसे पुराने प्रोग्राम को नया रूप देने जैसा बताया।
एन.आर. नारायण मूर्ति ने टाईकॉन मुंबई 2025 में कहा कि मुफ्तखोरी से गरीबी नहीं मिटेगी। उन्होंने उद्यमियों से इनोवेशन और रोजगार सृजन पर फोकस करने की अपील की। उनका मानना है कि इनोवेशन से ही गरीबी दूर होगी। उन्होंने AI के अति-प्रचार पर भी निशाना साधा। इन्‍फोसिस के सह-संस्‍थापक ने कहा कि कई AI सॉल्‍यूशन सिर्फ पुराने प्रोग्राम हैं जिन्हें नए नाम से पेश किया जा रहा है। यह आयोजन ऐसे समय में हुआ जब भारत में 80 करोड़ लोग सरकारी सहायता पर निर्भर हैं और मुफ्तखोरी बनाम आर्थिक विकास पर बहस जारी है।

गरीबी की समस्‍या का समाधान बताया

मूर्ति ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि आप में से हर कोई हजारों नौकरियां पैदा करेगा और गरीबी की समस्या का समाधान यही है। आप मुफ्त की चीजें देकर गरीबी की समस्या का समाधान नहीं करते। कोई भी देश इसमें सफल नहीं हुआ है।' उन्होंने साफ किया कि वह राजनीतिक या प्रशासनिक नजरिये से नहीं बोल रहे हैं, बल्कि नीतिगत सुझाव दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी सहायता के साथ जवाबदेही होनी चाहिए। जो लोग लाभ ले रहे हैं, उन्हें दिखाना होगा कि उनकी स्थिति में सुधार हुआ है।मूर्ति ने एक उदाहरण देते हुए कहा, 'अगर 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाती है तो राज्य छह महीने बाद ऐसे घरों में रैंडम सर्वे कर सकता है कि क्या बच्चे ज्यादा पढ़ाई कर रहे हैं या माता-पिता की बच्चे में रुचि बढ़ी है।' मूर्ति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सुप्रीम कोर्ट भी मुफ्तखोरी वाली योजनाओं की व्यवहार्यता पर सवाल उठा रहा है। देश में इस मुद्दे पर व्यापक बहस चल रही है।

AI पर यह बोले मूर्ति

मूर्ति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के अति-उपयोग पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि कई तथाकथित AI सॉल्‍यूशन सिर्फ 'बेवकूफ, पुराने प्रोग्राम' हैं जिन्हें उन्नत तकनीक के रूप में दोबारा ब्रांड किया गया है। उन्होंने कहा कि AI का असली इस्तेमाल समस्याओं को हल करने में होना चाहिए, न कि सिर्फ दिखावे के लिए। उन्होंने युवा उद्यमियों से आग्रह किया कि वे वास्तविक समस्याओं का समाधान खोजें और देश के विकास में योगदान दें। मुफ्त की चीजें बांटने से देश का भला नहीं होगा, बल्कि नौकरियां पैदा करने से होगा।

मूर्ति ने साफ किया कि उनके सुझाव सिर्फ नीतिगत सिफारिशें हैं। वह किसी राजनीतिक दल या सरकार की आलोचना नहीं कर रहे हैं। उनका मानना है कि अगर सही नीतियां बनाई जाएं तो गरीबी जैसी समस्याओं का समाधान हो सकता है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे देश के विकास में अपना योगदान दें।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 March 2025
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…
 13 March 2025
नई दिल्ली: सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल के शेयर में गुरुवार सुबह तूफानी तेजी आई। सरकारी की ओर से दी गई जानकारी के बदौलत इस कंपनी का शेयर मार्केट खुलते ही 15…
 13 March 2025
नई दिल्ली: ओयो के संस्थापक और CEO रितेश अग्रवाल को भारत में धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) का भविष्य बहुत उज्जवल दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले 3-4…
 13 March 2025
नई दिल्‍ली: इन्‍फोसिस के सह-संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति ने मुंबई में आयोजित टाईकॉन 2025 सम्मेलन में मुफ्तखोरी की संस्कृति पर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नौकरियां पैदा करने पर फोकस…
 13 March 2025
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कुर्सी संभाले 50 दिन हो गए हैं। इस दौरान उनके कई ऐसे फैसले रहे जिन्होंने भारत समेत दुनिया को चौंका दिया। अपने पहले कार्यकाल…
 13 March 2025
नई दिल्‍ली: इंटेल ने अपने पूर्व बोर्ड सदस्य और चिप इंडस्ट्री के दिग्गज लिप-बू टैन को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 18 मार्च से प्रभावी होगी। इसके साथ…
 13 March 2025
नई दिल्‍ली: स्‍टील और एल्‍युमीनियम इंडस्‍ट्री की हालत नाजुक है। पहले डोनाल्‍ड ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ ने इसके होश फाख्‍ता कर दिए हैं। अब सरकार के क्‍वालिटी कंट्रोल ऑर्डर्स (क्‍यूसीओ)…
 12 March 2025
नई दिल्ली: हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर गौतम अडानी को एक और खुशखबरी मिली है। अडानी ग्रुप को मुंबई में एक बड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट मिला है। अडानी ग्रुप का यह प्रोजेक्ट गोरेगांव के मोतीलाल…
 12 March 2025
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में इस महीने दो बार ऐसे मौके आ रहे हैं जब बाजार लगातार 3-3 दिन बंद रहेगा। इस दौरान मार्केट में कोई भी कारोबार नहीं होगा। इस…
Advt.