ओला ने अपने सर्विस सेंटर पर बाउंसर रखे हैं... कुणाल कामरा ने लगाया नया आरोप, जानें क्या है मामला
Updated on
22-10-2024 04:50 PM
नई दिल्ली: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने भाविश अग्रवाल की टू-व्हीलर कंपनी ओला पर फिर से हमला बोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक पोस्ट करके कई चीजों को सामने रखा है। कुछ दिन पहले उन्होंने आरजे कश्यप नाम के एक यूजर्स की पोस्ट को शेयर किया था। आरजे कश्यप ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि ओला ने अपने सर्विस सेंटर पर बाउंसर रखने शुरू कर दिए हैं।
आरजे कश्यप ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'ओला ने अपने प्रत्येक सर्विस सेंटर पर 5 से 6 बाउंटर रखने शुरू कर दिए हैं। मैं अपने नजदीकी ओला सर्विस सेंटर गया। वहां देखा कि वहां मौजूद बाउंसर ग्राहकों के साथ बहस करते नजर आए। इनमें महिला ग्राहक भी शामिल थीं।' इस यूजर ने ओला की सर्विस पर भी सवाल उठाए।
क्या लिखा कुणाल कामरा ने?
कुणाल कामरा ने आरजे कश्यप की इस पोस्ट को शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है, 'कृपया कोई पत्रकार इस फैक्ट की जांच कर सकता है। अगर यह सच है तो यह वाकई अनोखा है - बिक्री के लिए सेल्स टीम और बिक्री के बाद बाउंसर।'
एक के बाद एक कई पोस्ट
कुणाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने अनमोल चौधरी नाम के एक और यूजर की पोस्ट को शेयर किया। अनोल चौधरी ने अपनी पोस्ट में कई फोटो और वीडियो में दिखाया है कि मुंबई के एक सर्विस सेंटर में ग्राहकों के सवाल का जवाब देने के लिए बाउंसर मौजूद हैं। पोस्ट में दावा किया गया है कि इन बाउंसर के पास हथियार भी हैं।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कुणाल ने भाविश अग्रवाल को टैग किया है। कुणाल ने इसमें लिखा है, 'भाविश, आपने ऐसा इनोवेटिव इंडियन प्रोडक्ट बेचा है कि आपको कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए बाउंसर रखने पड़े हैं...
नहीं आया भाविश का जवाब
कुणाल ने पिछले 24 घंटे में ओला की सर्विस को लेकर कई पोस्ट और रीपोस्ट की हैं। इसमें उन्होंने ओला की सर्विस पर सवाल भी खड़े किए हैं। कुणाल की किसी भी पोस्ट पर इस बार भाविश का कोई जवाब नहीं आया है।
पहले हो चुका है विवाद
कुणाल और भाविश के बीच एक्स पर इस महीने की शुरुआत में काफी विवाद हो चुका है। कुणाल ने अपनी पोस्ट में ओला स्कूटर की सर्विस पर सवाल उठाए थे। इसके बाद दोनों के बीच गर्मा-गरम बहस गई। एक पोस्ट में भाविश ने कुणाल को सलाह दे डाली। भाविश ने कहा था कि इगर वह इतनी परवाह करते हैं, इसलिए आइए और मदद कीजिए। उन्होंने लिखा कि वह उन्हें इस पेड ट्वीट या असफल करियर से भी ज्यादा पैसे देंगे।
शेयर पर पड़ा असर
इस विवाद के बाद ओला के शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। ओला का शेयर 10 फीसदी तक गिर गया था। हालांकि ताजा विवाद के बाद इसके शेयरों में कोई गिरावट नहीं आई। मंगलवार को यह करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 82.40 रुपये पर था।
नई दिल्ली: अर्बन कंपनी अब झटपट कामवाली सर्विस भी देगी। 'इंस्टा मेड्स' नाम से ये नई सर्विस मुंबई में शुरू हो गई है। इस सर्विस के जरिए सिर्फ 15 मिनट में…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में यूरोपीय वाइन की मांग खत्म हो सकती है। वाइन विक्रेताओं…
नई दिल्ली: भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसकी वजह है उपभोक्ता बाजार…
नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने 'शर्मा जी का आटा' ब्रांड में अपने 18 महीने पुराने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है। पुणे की एक छोटी सी…
नई दिल्ली: एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में जल्द दस्तक देने वाली है। इसे लेकर काफी गहमागहमी है। हालांकि, ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को सख्त नियमों से गुजरना पड़ेगा।…
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…