Select Date:

पैसा तैयार रखें, अगले हफ्ते स्विगी समेत 5 आईपीओ देंगे दस्तक, एक की होगी लिस्टिंग

Updated on 03-11-2024 01:11 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में अगले हफ्ते स्विगी समेत कुछ बड़ी कंपनियों के आईपीओ दस्तक दे रहे हैं। अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करना पसंद करते हैं तो अगला हफ्ता आपके लिए खास होने जा रहा है। अगले हफ्ते 5 कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। इनमें 4 आईपीओ मेन बोर्ड से हैं। वहीं एक आईपीओ एसएमई सेगमेंट से हैं। इनके अलावा अगले हफ्ते एक आईपीओ की लिस्टिंग भी होगी।

मेन बोर्ड में खुलने वाले आईपीओ में स्विगी के अलावा ACME सोलर होल्डिंग्स, सैगिलिटी इंडिया और निवा बूपा हेल्थकेयर के इश्यू शामिल हैं। वहीं एसएमई सेगमेंट में नीलम लिनेन का आईपीओ शेयर मार्केट में दस्तक देगा। इस बीच, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी।

1. Sagility India Limited


यह कंपनी हेल्थकेयर से संबंधित सेवाएं मुहैया कराती है। मेन बोर्ड के इस आईपीओ का इश्यू साइज 2106.60 करोड़ रुपये है। कंपनी के सारे शेयर ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) के तहत जारी होंगे। कंपनी ओएफएस के तहत 70.22 करोड़ शेयर जारी करेगी।

सैजिलिटी इंडिया के इस आईपीओ में 5 नवंबर से 7 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 8 नवंबर को होगा। इसकी लिस्टिंग 12 नवंबर को होगी। एक शेयर का प्राइस बैंड 28 से 30 रुपये के बीच है। एक लॉट में 500 शेयर हैं जिसके लिए 25 हजार रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट खरीद सकेगा।

2. Swiggy Limited


इस आईपीओ इश्यू साइज 11327.43 करोड़ रुपये है। यह भी मेन बोर्ड का आईपीओ है। कंपनी 4499 करोड़ रुपये के 11.54 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) के तहत 6828.43 करोड़ रुपये के 17.51 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे।

स्विगी के आईपीओ में 6 नवंबर से 8 नवंबर तक निवेश कर सकेंगे। 11 नवंबर को अलॉटमेंट होगा। इसकी लिस्टिंग 13 नवंबर को होने की उम्मीद है। इसका प्राइस बैंड 371 से 390 रुपये के बीच है। एक लॉट में 38 शेयर हैं। इसके लिए 14820 रुपये निवेश करने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट खरीद सकेगा।

3. ACME Solar Holdings Limited


मेन बोर्ड के इस आईपीओ का इश्यू साइज 2900 करोड़ रुपये है। इस आईपीओ में कंपनी 2395 करोड़ रुपये के 8.29 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं 505 करोड़ रुपये के 1.75 शेयर ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे।

यह आईपीओ निवेश के लिए 6 तारीख को खुलेगा। निवेशक 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 11 नवंबर को होगा। लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी। इस प्राइस बैंड प्रति शेयर 275 रुपये से 289 रुपये के बीच है। एक लॉट में 51 शेयर हैं। इसके लिए 14739 रुपये निवेश करने होंगे।

4. Niva Bupa Health Insurance


निवा बूपा हेल्थकेयर के आईपीओ का इश्यू साइज 2200 करोड़ रुपये है। कंपनी 800 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं आएफएस के तहत 1400 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे।

इस आईपीओ के लिए 7 नवंबर से बोली लगा सकेंगे। आखिरी तारीख 11 नवंबर है। अलॉटमेंट 12 नवंबर को होगा। लिस्टिंग 14 नवंबर को हो सकती है। कंपनी ने अभी इसके प्राइस बैंड की घोषणा नहीं की है।

5. Neelam Linens and Garments


यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसका इश्यू साइज 13 करोड़ रुपये है। कंपनी सारे फ्रेश शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ में निवेश के लिए 8 से 12 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। अलॉटमेंट 13 और लिस्टिंग 18 नवंबर को होगी।

इसका प्राइस बैंड 20 से 24 रुपये के बीच है। एक लॉट में 6 हजार शेयर हैं। इसके लिए 1.44 लाख रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक को एक लॉट ही बुक कराने की अनुमति होगी।

इस आईपीओ की होगी लिस्टिंग


अगले हफ्ते Afcons Infrastructure के आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इसकी लिस्टिंग सोमवार यानी 4 नवंबर को होगी। इस आईपीओ को करीब 2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। ग्रे मार्केट में इसका भाव 475 रुपये पर है यानी इसके 2.59 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 13 March 2025
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…
 13 March 2025
नई दिल्ली: सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल के शेयर में गुरुवार सुबह तूफानी तेजी आई। सरकारी की ओर से दी गई जानकारी के बदौलत इस कंपनी का शेयर मार्केट खुलते ही 15…
 13 March 2025
नई दिल्ली: ओयो के संस्थापक और CEO रितेश अग्रवाल को भारत में धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) का भविष्य बहुत उज्जवल दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले 3-4…
 13 March 2025
नई दिल्‍ली: इन्‍फोसिस के सह-संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति ने मुंबई में आयोजित टाईकॉन 2025 सम्मेलन में मुफ्तखोरी की संस्कृति पर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि नौकरियां पैदा करने पर फोकस…
 13 March 2025
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कुर्सी संभाले 50 दिन हो गए हैं। इस दौरान उनके कई ऐसे फैसले रहे जिन्होंने भारत समेत दुनिया को चौंका दिया। अपने पहले कार्यकाल…
 13 March 2025
नई दिल्‍ली: इंटेल ने अपने पूर्व बोर्ड सदस्य और चिप इंडस्ट्री के दिग्गज लिप-बू टैन को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 18 मार्च से प्रभावी होगी। इसके साथ…
 13 March 2025
नई दिल्‍ली: स्‍टील और एल्‍युमीनियम इंडस्‍ट्री की हालत नाजुक है। पहले डोनाल्‍ड ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ ने इसके होश फाख्‍ता कर दिए हैं। अब सरकार के क्‍वालिटी कंट्रोल ऑर्डर्स (क्‍यूसीओ)…
 12 March 2025
नई दिल्ली: हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर गौतम अडानी को एक और खुशखबरी मिली है। अडानी ग्रुप को मुंबई में एक बड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट मिला है। अडानी ग्रुप का यह प्रोजेक्ट गोरेगांव के मोतीलाल…
 12 March 2025
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में इस महीने दो बार ऐसे मौके आ रहे हैं जब बाजार लगातार 3-3 दिन बंद रहेगा। इस दौरान मार्केट में कोई भी कारोबार नहीं होगा। इस…
Advt.