25000 करोड़ रुपये का IPO, देश के सबसे बड़े आईपीओ को मिली सेबी की मंजूरी, जानें कौन है यह कंपनी
Updated on
25-09-2024 12:15 PM
नई दिल्ली: बाजार नियामक सेबी ने कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स और फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। हुंडई देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आ रही है। इस आईपीओ का साइज 25 हजार करोड़ रुपये है। इस आईपीओ के अगले महीने यानी अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसका प्राइज बैंड क्या होगा, अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह आईपीओ एलआईसी के बाद देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। एलआईसी के आईपीओ का साइज 21 हजार करोड़ रुपये था। यह आईपीओ साल 2022 में आया था।
ओएफएस के तहत जारी किए जाएंगे शेयर
हुंडई ने आईपीओ के लिए सेबी के पास इस साल जून में अपना आईपीओ प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था। हुंडई इंडिया का आईपीओ हुंडई की कोरियाई पैरेंट द्वारा बिक्री के लिए एक ऑफर होगा। यानी ये शेयर ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के तहत जारी किए जाएंगे। कंपनी की ओर से कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा। कंपनी को इस ऑफर के माध्यम से अपनी इक्विटी का लगभग 17 फीसदी हिस्सा कम करने की उम्मीद है।
कितना है मार्केट कैप?
17 फीसदी हिस्सेदारी के लिए अनुमानित 3 बिलियन डॉलर की पेशकश से कंपनी का मार्केट कैप करीब 18 बिलियन डॉलर यानी 1.5 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये, एमएंडएम का 3.8 लाख करोड़ रुपये और टाटा मोटर्स का 3.6 लाख करोड़ रुपये है।
स्विगी को भी मिली मंजूरी
फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के आईपीओ को भी मंजूरी मिल गई है। स्विगी के आईपीओ का साइज 11,700 करोड़ रुपये है। यह देश का अब तक का 5वां सबसे बड़ा आईपीओ होगा। बेंगलुरू स्थित इस कंपनी ने इस साल अप्रैल में सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। स्विगी के 33 फीसदी हिस्सेदारी वाले सबसे बड़े शेयरधारक प्रोसस और सॉफ्टबैंक जैसे प्रमुख निवेशक ओएफएस के माध्यम से अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेच सकते हैं।
नई दिल्ली: अर्बन कंपनी अब झटपट कामवाली सर्विस भी देगी। 'इंस्टा मेड्स' नाम से ये नई सर्विस मुंबई में शुरू हो गई है। इस सर्विस के जरिए सिर्फ 15 मिनट में…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में यूरोपीय वाइन की मांग खत्म हो सकती है। वाइन विक्रेताओं…
नई दिल्ली: भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसकी वजह है उपभोक्ता बाजार…
नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने 'शर्मा जी का आटा' ब्रांड में अपने 18 महीने पुराने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है। पुणे की एक छोटी सी…
नई दिल्ली: एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में जल्द दस्तक देने वाली है। इसे लेकर काफी गहमागहमी है। हालांकि, ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को सख्त नियमों से गुजरना पड़ेगा।…
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…