मुकेश अंबानी से हर्ष गोयनका ने सीखे सफलता के तीन मंत्र, एक्स पर शेयर किया वीडियो, आप भी जान लें
Updated on
06-10-2024 12:48 PM
नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी और आरपीजी ग्रुप (RPG Group) के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर समय-समय पर कई शानदार पोस्ट करते रहते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि उन्होंने दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के साथ बातचीत से हमेशा बहुत कुछ सीखा है।
इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो मुकेश अंबानी की स्पीच है। 42 सेकेंड के इस वीडियो में वह अपनी लाइफ लर्निंग के बारे में तीन बातें बता रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हर्ष गोयनका ने लिखा है, 'आइए मैं उनके जीवन से मिली तीन सीख आपके साथ शेयर करता हूं।'
मुकेश अंबानी से मिलीं 3 सीख
वीडियो में मुकेश अंबानी जिन तीन बातों का जिक्र कर रहे हैं, उन्हें हर्ष गोयनका अपनी सफलता का भी मंत्र मानते हैं। मुकेश अंबानी की तीन बातें ये हैं:
1. लक्ष्य पर फोकस रखें
वीडियो में मुकेश अंबानी अपनी स्पीच में कहते हैं कि अगर आप लक्ष्य पर फोकस रखते हैं तो आप सभी मुश्किलों को पार कर लेंगे। वहीं अगर आप मुश्किलों पर ध्यान फोकस करेंगे तो आप कभी भी अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे।
2. कड़ी मेहनत करें
मुकेश अंबानी का मानना है कि सफलता के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करना जरूरी है। वह अपनी स्पीच में कहते दिख रहे हैं कि सबसे अच्छा बनने का लक्ष्य रखना चाहिए। सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी सबसे अच्छा बनना चाहिए।
3. सकारात्मक रहें
मुकेश अंबानी के लिए सकारात्मकता सबसे महत्वपूर्ण है। वीडियो में मुकेश अंबानी कह रहे हैं कि सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास के साथ-साथ खुद पर भरोसा भी होना चाहिए।
एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं अंबानी
मुकेश अंबानी न केवल देश के बल्कि एशिया के भी सबसे अमीर शख्स हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसान मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 105 बिलियन डॉलर है। सबसे ज्यादा अमीर शख्स के मामले में वह दुनिया में 14वें स्थान पर हैं। इस साल इनकी दौलत में 8.93 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है।
नई दिल्ली: अर्बन कंपनी अब झटपट कामवाली सर्विस भी देगी। 'इंस्टा मेड्स' नाम से ये नई सर्विस मुंबई में शुरू हो गई है। इस सर्विस के जरिए सिर्फ 15 मिनट में…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में यूरोपीय वाइन की मांग खत्म हो सकती है। वाइन विक्रेताओं…
नई दिल्ली: भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसकी वजह है उपभोक्ता बाजार…
नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने 'शर्मा जी का आटा' ब्रांड में अपने 18 महीने पुराने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है। पुणे की एक छोटी सी…
नई दिल्ली: एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में जल्द दस्तक देने वाली है। इसे लेकर काफी गहमागहमी है। हालांकि, ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को सख्त नियमों से गुजरना पड़ेगा।…
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…