अनिल अंबानी के आ गए अच्छे दिन! रिलायंस पावर का शेयर लगातार सातवें दिन अपर सर्किट में
Updated on
26-09-2024 11:50 AM
नई दिल्ली: भारी कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी के अच्छे दिन आने लगे हैं। उनकी कंपनियां तेजी से अपना कर्ज चुकाने में लगी हैं और उन्हें निवेशक भी मिलने लगे हैं। इसी कड़ी में रिलायंस पावर की सब्सिडियरी रोजा पावर 850 करोड़ रुपये के कर्ज का समय से पहले भुगतान कर दिया है। इससे आज रिलायंस पावर का शेयर आज लगातार सातवें सत्र में बाजार खुलते ही अपर सर्किट में चला गया। बीएसई पर पिछले सत्र में यह 42.06 रुपये पर बंद हुआ था और आज बाजार खुलते ही 5 फीसदी की तेजी के साथ 44.16 रुपये पर चला गया। यह इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है।
आज की तेजी के साथ ही रिलायंस पावर का मार्केट कैप भी 17,738.94 करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले सात दिन में इसकी कीमत में 35 फीसदी तेजी आई है। रिलायंस पावर पहले ही कर्ज मुक्त हो चुकी है जबकि रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने भी हाल में काफी कर्ज चुका दिया है। रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनी रोजा पावर ने सिंगापुर के लेंडर वर्डे पार्टनर्स को 850 करोड़ रुपये के कर्ज का समय से पहले भुगतान कर दिया है। रिलायंस पावर के कर्ज मुक्त बनने उपलब्धि के बाद अब रोजा पावर भी डेट-फ्री होने की राह पर है। कंपनी पर केवल वर्डे पार्टनर्स का ही कर्ज है।
रिन्यूएबल एनर्जी पर नजर
रोजा पावर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पास रोजा गांव में 1,200 मेगावाट का कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट संचालित करती है। कंपनी का कहना है कि रोजा पावर की बैलेंस शीट मजबूत होने और हालिया 1525 करोड़ रुपये के प्रीफेरेंशियल इश्यू से रिलायंस पावर को नए बिजनस अवसरों को तलाशने में मदद मिलेगी। खासकर उसकी नजर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर पर है। कंपनी ने पिछले हफ्ते अपनी एक और सब्सिडियरी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर का 3,872 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाने की घोषणा की थी। मुंबई को पावर सप्लाई करने वाली इस कंपनी के प्लांट पर गौतम अडानी की नजर है।
नई दिल्ली: अर्बन कंपनी अब झटपट कामवाली सर्विस भी देगी। 'इंस्टा मेड्स' नाम से ये नई सर्विस मुंबई में शुरू हो गई है। इस सर्विस के जरिए सिर्फ 15 मिनट में…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में यूरोपीय वाइन की मांग खत्म हो सकती है। वाइन विक्रेताओं…
नई दिल्ली: भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसकी वजह है उपभोक्ता बाजार…
नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने 'शर्मा जी का आटा' ब्रांड में अपने 18 महीने पुराने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है। पुणे की एक छोटी सी…
नई दिल्ली: एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में जल्द दस्तक देने वाली है। इसे लेकर काफी गहमागहमी है। हालांकि, ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को सख्त नियमों से गुजरना पड़ेगा।…
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…