45 साल में सबसे बेहतर रिटर्न की ओर गोल्ड, नए रेकॉर्ड पर पहुंची कीमत
Updated on
24-09-2024 05:32 PM
नई दिल्ली: सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सोमवार को 2,660 डॉलर प्रति ओंस के रेकॉर्ड पर पहुंच गया था। इस साल सोने की कीमत में अब तक 28 फीसदी तेजी आ चुकी है और यह 45 साल में सबसे बेहतर सालाना रिटर्न की तरफ बढ़ रहा है। अगर सोना 31 दिसंबर तक इसी स्तर पर रहता है तो यह 2010 के बाद इसका सबसे बेहतर रिटर्न होगा। अगर सोने की कीमत इसी रफ्तार से बढ़ती है तो यह 1979 के बाद सोने का सबसे बेहतर सालाना रिटर्न होगा। 45 साल पहले सोने ने एक साल में 126% रिटर्न दिया है। आखिर क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत और कहां तक जाएगा रेट...
एमसीएक्स पर सोना तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 74,295 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था और आज 74,353 रुपये पर खुला। सुबह के सत्र में यह 74,637 रुपये के उच्चतम और 74,350 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा। दोपहर 12 बजे यह 152 रुपये की तेजी के साथ 74,447 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसी तरह दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी भी 107 रुपये की तेजी के साथ 89,338 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है। सोमवार राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 600 रुपये चढ़कर 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
कहां तक जाएगी कीमत
यूएस फेड के ब्याज दरों में 50 बीपीएस की कटौती के बाद से सोने की कीमत में 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आ चुकी है जबकि चांदी की कीमत में 1,700 रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। दुनियाभर में जियोपॉलिटिकल तनाव बढ़ने से सोने की कीमत में तेजी आ रही है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी सोने की कीमत में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। साल के अंत तक इसका रेट 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।
नई दिल्ली: अर्बन कंपनी अब झटपट कामवाली सर्विस भी देगी। 'इंस्टा मेड्स' नाम से ये नई सर्विस मुंबई में शुरू हो गई है। इस सर्विस के जरिए सिर्फ 15 मिनट में…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में यूरोपीय वाइन की मांग खत्म हो सकती है। वाइन विक्रेताओं…
नई दिल्ली: भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसकी वजह है उपभोक्ता बाजार…
नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने 'शर्मा जी का आटा' ब्रांड में अपने 18 महीने पुराने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है। पुणे की एक छोटी सी…
नई दिल्ली: एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में जल्द दस्तक देने वाली है। इसे लेकर काफी गहमागहमी है। हालांकि, ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को सख्त नियमों से गुजरना पड़ेगा।…
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…