गरुड़ कंस्ट्रक्शन का आईपीओ 8.63% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ, शिव टेक्सकेम ने भी भर दी झोली
Updated on
15-10-2024 12:11 PM
नई दिल्ली: मंगलवार को शेयर मार्केट में दो आईपीओ लिस्ट हुए। इसमें मेन बोर्ड से गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग (Garuda Construction and Engineering) और एसमएमई बोर्ड से शिव टेक्सकेम (Shiv Texchem Ltd) का आईपीओ शामिल है। दोनों आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई। गरुड़ कंस्ट्रक्शन का आईपीओ BSE पर 8.63% प्रीमियम के साथ और शिव टेक्सकेम का आईपीओ 44% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। ऐसे में दोनों आईपीओ ने निवेशकों को लिस्टिंग पर ही प्रॉफिट दे दिया।
लिस्टिंग के बाद तेजी से बड़ा गरुड़ का शेयर
गरुड़ कंस्ट्रक्शन के शेयर में लिस्टिंग के बाद तेजी देखी गई। इसका आईपीओ प्राइज 95 रुपये था। बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 8.63% प्रीमियम के साथ 103.20 रुपये पर हुई। लिस्टिंग के बाद इसमें तेजी देखी गई और कुछ ही देर में यह 109.78 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि बाद में इसमें मुनाफावसूली भी देखी गई। ऐसे में यह गिरकर 100.30 रुपये तक आ गया। बाद में इसकी कीमत फिर से बढ़ गई। ऐसे में लिस्टिंग के बाद इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
तीन गुना से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब
इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। यह आईपीओ 8 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 10 को बंद हुआ था। इन तीन दिनों में इसे 3 गुने से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। ग्रे मार्केट में भी इस शेयर की स्थिति ठीक थी। ग्रे मार्केट के अनुसार इसके 5.26% प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद थी।
शिव टेक्सकेम के आईपीओ का जबर्दस्त रिटर्न
मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से शिव टेक्सकेम के आईपीओ ने लिस्टिंग पर निवेशकों को जबर्दस्त रिटर्न दिया। इस आईपीओ की प्राइज 166 रुपये था। इसकी लिस्टिंग 44 फीसदी प्रीमियम के साथ 239 रुपये पर हुई। लिस्टिंग के बाद इसका रिटर्न 50 फीसदी से ज्यादा हो गया और इसकी कीमत 250 रुपये को पार कर गई। हालांकि एक समय इसकी कीमत गिरकर 227.05 रुपये पर भी आ गई थी। लेकिन बाद में इसमें सुधार आ गया।
कैसी थी ग्रे मार्केट में स्थिति?
इस आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी 44.58% तक पहुंच गया था। हालांकि बाद में यह गिरकर करीब 40 फीसदी पर आ गया था। इसके बाद यही रहा। ऐसे में देखा जाए तो इस आईपीओ की ग्रे मार्केट में भाव के आसपास ही लिस्टिंग हुई है।
नई दिल्ली: अर्बन कंपनी अब झटपट कामवाली सर्विस भी देगी। 'इंस्टा मेड्स' नाम से ये नई सर्विस मुंबई में शुरू हो गई है। इस सर्विस के जरिए सिर्फ 15 मिनट में…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में यूरोपीय वाइन की मांग खत्म हो सकती है। वाइन विक्रेताओं…
नई दिल्ली: भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसकी वजह है उपभोक्ता बाजार…
नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने 'शर्मा जी का आटा' ब्रांड में अपने 18 महीने पुराने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है। पुणे की एक छोटी सी…
नई दिल्ली: एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में जल्द दस्तक देने वाली है। इसे लेकर काफी गहमागहमी है। हालांकि, ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को सख्त नियमों से गुजरना पड़ेगा।…
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…