फेड रिजर्व ने घटाई ब्याज दर, शेयर बाजार में दिखाई दे सकती है तेजी, जानें और क्या पड़ेगा असर
Updated on
19-09-2024 11:02 AM
नई दिल्ली: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती का ऐलान कर दिया है। ऐलान दो दिन की बैठक के बाद बुधवार को लिया गया। ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट की कमी की गई है। मार्च 2020 के बाद पहली बार ब्याज दरों में कमी की गई है। अमेरिका ब्याज दरों में कमी का असर गुरुवार को भारत समेत दुनिया के शेयर बाजार में दिखाई देगा। माना जा रहा है कि इससे शेयर मार्केट में तेजी आ सकती है। इस कटौती से पहले फेड रिजर्व की दरें 5.25 से 5.5 फीसदी के बीच थीं जो 23 साल में सबसे ज्यादा रहीं। ब्याज दरों में कमी की घोषणा के बाद नई ब्याज दर 4.75 से 5 फीसदी के बीच हो गई हैं। महंगाई के बीच अमेरिकी केंद्रीय बैंक पर ब्याज दरें कम करने का दबाव भी था।
शेयर बाजार पर क्यों पड़ेगा असर?
फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती का सीधा मतलब है कि अमेरिका में सरकारी बॉन्डों पर भी ब्याज दरों में कमी आएगी। ऐसा होने पर निवेशक अपना पैसा बॉन्ड में लगाने की बजाय शेयर बाजार में लगाना पसंद करेंगे। इस समय भारत की शेयर मार्केट ने दुनियाभर के निवेशक काफी रकम निवेशक कर रहे हैं। ब्याज दरें कम होने से भारतीय शेयर मार्केट में विदेशी निवेश बढ़ सकता है, जिससे मार्केट में तेजी आएगी।
विदेशियों को भाया भारतीय शेयर मार्केट
विदेशियों को भारतीय शेयर बाजार जमकर भा रहा है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई ) ने पिछले हफ्ते 16,800 करोड़ रुपये से अधिक की भारतीय इक्विटी खरीदी। इससे सितंबर में कुल निवेश 27,856 करोड़ रुपये हो गया। साल 2024 में अब तक भारतीय बाजार में एफपीआई की ओर से किया गया कुल निवेश 70 हजार करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।
सोने की कीमत में आएगी तेजी
फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कमी की घोषणा के बाद सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है। दरअसल, सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखा जाता है। अमेरिकी निवेशक अब सोने में निवेश करना पसंद करेंगे। इससे सोने की मांग बढ़ेगी जिससे इसकी कीमत में भी तेजी आएगी। ऐसे में सोने की कीमत नई ऊंचाई पर पहुंच सकती है।
नई दिल्ली: अर्बन कंपनी अब झटपट कामवाली सर्विस भी देगी। 'इंस्टा मेड्स' नाम से ये नई सर्विस मुंबई में शुरू हो गई है। इस सर्विस के जरिए सिर्फ 15 मिनट में…
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में यूरोपीय वाइन की मांग खत्म हो सकती है। वाइन विक्रेताओं…
नई दिल्ली: भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसकी वजह है उपभोक्ता बाजार…
नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने 'शर्मा जी का आटा' ब्रांड में अपने 18 महीने पुराने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है। पुणे की एक छोटी सी…
नई दिल्ली: एलन मस्क की स्टारलिंक भारत में जल्द दस्तक देने वाली है। इसे लेकर काफी गहमागहमी है। हालांकि, ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को सख्त नियमों से गुजरना पड़ेगा।…
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…