Select Date:

किसान, व्यापारी या थोक विक्रेता... सब्जियों की बढ़ती कीमत से किसे सबसे ज्यादा फायदा? समझ लीजिए पूरा गणित

Updated on 07-10-2024 12:51 PM

नई दिल्ली: इस समय फल और सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है। खुदरा बाजार में टमाटर 100 रुपये किलो मिल रहा है। आलू भी 40 रुपये किलो है। दुकानदार धनिया 30 रुपये का 50 ग्राम दे रहे हैं। प्याज भी 60 से 80 रुपये किलो मिल रही है। केले का भाव 80 रुपये दर्जन है। सेब भी 100 रुपये किलो पार है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि फलों और सब्जियों की बढ़ती कीमत से क्या किसानों को ज्यादा फायदा हो रहा है या व्यापारी या थोक विक्रेताओं को?

महंगाई पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की एक रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक फलों और सब्जियों की बढ़ती कीमत से किसानों को बहुत ज्यादा लाभ नहीं मिलता। रिपोर्ट के मुताबिक खुदरा बाजार से ग्राहक जिस कीमत पर फल या सब्जी खरीदता है, उसका एक तिहाई हिस्सा ही किसान की जेब में जाता है। यानी अगर आपने 100 रुपये के एक किलो टमाटर खरीदे तो किसान को सिर्फ 33 रुपये ही मिलेंगे। बाकी का हिस्सा थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं में बंट जाता है।


किसानों को इनमें ज्यादा प्रॉफिट


कुछ चीजें ऐसी हैं जिनमें किसानों को ज्यादा पैसा मिलता है। जब इन चीजों को ग्राहक बाजार से खरीदता है तो उसकी कीमत का इतनी हिस्सा किसानों को मिलता है:


सब्जियां महंगी होने से किसानों को फायदा नहीं


हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक साल में ऐसे कई मौके आते हैं जब टमाटर, प्याज और आलू (TOP) की कीमत बढ़ जाती है। इसके प्रमुख कारण कम या ज्यादा बारिश होना, तापमान कम या ज्यादा होना आदि होते हैं। हालांकि इस बढ़ती कीमत से किसानों को कोई लाभ नहीं होता। रिजर्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को टमाटर के लिए उपभोक्ता मूल्य का लगभग 33%, प्याज के लिए 36% और आलू के लिए 37% ही मिलता है।

फलों पर भी लाभ नहीं


रिपोर्ट में फलों के लिए भी आंकड़े दिए गए हैं। इसमें अनुमान लगाया गया है कि घरेलू बाजार में किसानों को केले के लिए अंतिम कीमत का 31%, अंगूर के लिए 35% और आम के लिए 43% मिलता है।

स्टडी के मुताबिक बैलेंस शीट दृष्टिकोण के माध्यम से मूल्य वृद्धि का पूर्वानुमान लगाना संभव है। रिसर्च में उन तरीकों का भी सुझाव दिया गया है जिनसे नीति निर्माता इन मूल्य वृद्धि को सुचारू कर सकते हैं।

कीमत पर लगाम के लिए बताए ये उपाय


  • टमाटर, प्याज और आलू की कीमत को रोकने के लिए स्टडी में कुछ चीजों की सिफारिश की गई है। इनमें निजी मंडियों का विस्तार करने, ई-एनएएम का लाभ उठाने, किसान समूहों को बढ़ावा देने और वायदा कारोबार को फिर से शुरू करने के बारे में कहा गया है।

  • अधिक कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं का निर्माण करने, सौर ऊर्जा से चलने वाले भंडारण को बढ़ावा देने, प्रोसेसिंग क्षमता बढ़ाने और प्रोसेस्ड TOP प्रोडक्ट के बारे में उपभोक्ताओं को जागरुक करने का भी सुझाव दिया गया है।

  • स्थिर आपूर्ति और कीमतों को सुनिश्चित करने के लिए बेहतर फसल की किस्मों और पॉलीहाउस टमाटर की खेती के माध्यम से प्रोडक्शन में सुधार की भी सिफारिश की गई है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 March 2025
नई दिल्‍ली: अर्बन कंपनी अब झटपट कामवाली सर्विस भी देगी। 'इंस्टा मेड्स' नाम से ये नई सर्विस मुंबई में शुरू हो गई है। इस सर्विस के जरिए सिर्फ 15 मिनट में…
 15 March 2025
नई दिल्ली: हम यदि विदेशी मुद्रा भंडार की बात करें तो पिछले सप्ताह भारत की स्थिति बम बम रही। बीते 7 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा…
 15 March 2025
नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में यूरोपीय वाइन की मांग खत्म हो सकती है। वाइन विक्रेताओं…
 15 March 2025
नई दिल्‍ली: भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसकी वजह है उपभोक्ता बाजार…
 15 March 2025
नई दिल्‍ली: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने 'शर्मा जी का आटा' ब्रांड में अपने 18 महीने पुराने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा अपडेट द‍िया है। पुणे की एक छोटी सी…
 15 March 2025
नई दिल्‍ली: एलन मस्‍क की स्‍टारलिंक भारत में जल्‍द दस्‍तक देने वाली है। इसे लेकर काफी गहमागहमी है। हालांकि, ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को सख्‍त नियमों से गुजरना पड़ेगा।…
 15 March 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच रेलवे की साल 1947 में आजादी के समय बंटवारा सिर्फ देश का ही नहीं, बल्कि रेलवे का भी हुआ था। उस समय देश में…
 15 March 2025
नई दिल्‍ली: इंडसइंड बैंक सुर्खियों में है। बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। 11 मार्च को एक ही दिन में शेयर की कीमत 27% तक भरभरा गई।…
 13 March 2025
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…
Advt.