Select Date:

1100 रुपये की SIP से बन गए 5 करोड़ रुपये, इस म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को दिया छप्परफाड़ रिटर्न

Updated on 13-10-2024 12:31 PM
नई दिल्ली: म्यूचुअल फंड हो या शेयर बाजार, काफी निवेशक रिस्क की परवाह न करते हुए इनमें निवेश कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे निवेशक ज्यादा रिटर्न चाहते हैं। शायद यही कारण है कि इनमें निवेश करने वालों की संख्या में लगातार तेजी आ रही है। ऐसे ही एक म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस म्यूचुअल फंड का नाम निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) है।

यह एक मिड कैप इक्विटी फंड है, जो मुख्य रूप से मिड कैप स्टॉक्स में निवेश करता है। जब बात मिड कैप स्टॉक्स की आती है तो यहां रिस्क बढ़ जाता है। निप्पॉन का यह म्यूचुअल फंड बहुत अधिक रिस्क वाली कैटेगिरी में आता है, लेकिन रिटर्न में भी यह काफी बेहतर है। यह म्यूचुअल फंड पिछले कई सालों से अच्छा रिटर्न दे रहा है। इस फंड ने 1100 रुपये महीने की एसआईपी को 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के फंड में बदल दिया है। यानी निवेशक करोड़पति हो गए हैं।

क्या है म्यूचुअल फंड?


जिस प्रकार काफी लोग बैंक में या एफडी में पैसा निवेश करते हैं, ऐसे ही म्यूचुअल फंड में भी पैसा निवेश किया जाता है। इसे कोई बैंक या वित्तीय संस्था जारी करती है। इसमें बैंक या एफडी के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिलता है। इसमें भी आप एकमुश्त या हर महीने पैसा निवेश कर सकते हैं। ये रिस्क के आधार पर कई तरह के होते हैं। जो बैंक या संस्थाएं म्यूचुअल फंड जारी करती हैं, ये निवेशकों से मिली रकम को इक्विटी, बॉन्ड, मुद्रा बाजार आदि में निवेश करती हैं।

कैसे बने 1100 से 5 करोड़ रुपये?


निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने उन निवेशकों को करोड़पति बना दिया है, जिन्होंने लॉन्ग टर्म के लिए इसमें निवेश किया। इसमें 1100 रुपये की मंथली SIP से 29 साल में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड बन गया है। इस फंड की शुरुआत 8 अक्टूबर 1995 को हुई थी। इसने शुरुआत से लेकर अब तक सालाना औसतन 23.75 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अगर आपने इस फंड के शुरू होने पर 1100 रुपये की मंथली SIP की होती तो इन 29 साल में कुल निवेश 3,82,800 रुपये का होता। 23.75 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से इन 29 सालों में आपको करीब 5.15 करोड़ रुपये सिर्फ ब्याज से ही मिलते। ऐसे में 29 साल में आपका कुल फंड करीब 5.19 करोड़ रुपये होता। यानी इन 29 वर्षों में आप करोड़पति बन चुके होते।

कितना सही है म्यूचुअल फंड में निवेश करना?


म्यूचुअल फंड शेयर मार्केट से जुड़े होते हैं। ऐसे में इनमें निवेश करना जोखिमभरा होता है। जानकार बताते हैं कि म्यूचुअल फंड में कभी भी शॉर्ट टर्म के लिए निवेश न करें। जब भी इसमें निवेश की प्लानिंग बनाएं, लॉन्ग टर्म यानी 10-15 साल या इससे ज्यादा की बनाएं। ऐसे में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद ज्यादा होती है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 March 2025
नई दिल्‍ली: अर्बन कंपनी अब झटपट कामवाली सर्विस भी देगी। 'इंस्टा मेड्स' नाम से ये नई सर्विस मुंबई में शुरू हो गई है। इस सर्विस के जरिए सिर्फ 15 मिनट में…
 15 March 2025
नई दिल्ली: हम यदि विदेशी मुद्रा भंडार की बात करें तो पिछले सप्ताह भारत की स्थिति बम बम रही। बीते 7 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा…
 15 March 2025
नई दिल्‍ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय वाइन पर 200 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे अमेरिका में यूरोपीय वाइन की मांग खत्म हो सकती है। वाइन विक्रेताओं…
 15 March 2025
नई दिल्‍ली: भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसकी वजह है उपभोक्ता बाजार…
 15 March 2025
नई दिल्‍ली: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने 'शर्मा जी का आटा' ब्रांड में अपने 18 महीने पुराने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा अपडेट द‍िया है। पुणे की एक छोटी सी…
 15 March 2025
नई दिल्‍ली: एलन मस्‍क की स्‍टारलिंक भारत में जल्‍द दस्‍तक देने वाली है। इसे लेकर काफी गहमागहमी है। हालांकि, ऑपरेशन शुरू करने से पहले कंपनी को सख्‍त नियमों से गुजरना पड़ेगा।…
 15 March 2025
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच रेलवे की साल 1947 में आजादी के समय बंटवारा सिर्फ देश का ही नहीं, बल्कि रेलवे का भी हुआ था। उस समय देश में…
 15 March 2025
नई दिल्‍ली: इंडसइंड बैंक सुर्खियों में है। बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। 11 मार्च को एक ही दिन में शेयर की कीमत 27% तक भरभरा गई।…
 13 March 2025
नई दिल्ली: स्पेन के जाने-माने फैशन ब्रांड जारा (Zara) हाल में दक्षिण मुंबई में अपना एक स्टोर बंद कर दिया। यह स्टोर 118 साल पुरानी इस्माइल बिल्डिंग में था जिसका महीने…
Advt.