अक्षय कुमार ने 26 साल छोटी वामिका गब्बी संग झरने के नीचे रोमांस किया तो चौंके लोग, बोले- रवीना की याद आ गई
Updated on
19-05-2025 01:43 PM
एक्टर अक्षय कुमार अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने रविवार को घोषणा की कि शूटिंग आधिकारिक तौर पर पूरी हो गई है। सोशल मीडिया पर खबर शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म की एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ एक गाने के सीक्वेंस का बिहाइंड द सीन वीडियो पोस्ट किया। तब से यह वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें लोग दोनों की उम्र को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
अक्षय कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर बीटीएस वीडियो शेयर किया। क्लिप के साथ उन्होंने लिखा, 'और यह #भूत बंग्ला का रैप है! हमेशा @प्रियदर्शन सर के साथ मेरा सातवां पागलपन भरा रोमांच, अजेय @एकता आर कपूर के साथ मेरा दूसरा आउटिंग, और हमेशा चौंकाने वाली वामिका के साथ मेरी पहली लेकिन उम्मीद है कि आखिरी नहीं, जादुई यात्रा। पागलपन, जादू और यादों के लिए आभारी हूं।'
रवीना टंडन की याद आ गई
अक्षय कुमार और वामिका गब्बी का वॉटरफॉल वीडियो 1994 की फिल्म 'मोहरा' से रवीना टंडन के साथ उनके मशहूर गाने 'टिप टिप बरसा पानी' की यादें ताज़ा कर रहा है। क्लिप में वामिका एक खूबसूरत हरे रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि अक्षय ने हल्के हरे रंग के कपड़े पहने हैं, जिसे उन्होंने सनग्लास, हैट और स्लिंग बैग के साथ पहना है।
जीशु सेनगुप्ता भी फिल्म में
इससे पहले, एक्टर जीशु सेनगुप्ता ने भी अक्षय के साथ एक मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की और पुष्टि की कि वह आगामी हॉरर-कॉमेडी का हिस्सा होंगे। जीशु ने कैप्शन में लिखा, '#bhootbangla के सेट से मजेदार पल।'
'भूत बंगला' रिलीज डेट
प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी 'भूत बंगला' में तब्बू, परेश रावल, शरमन जोशी, मिथिला पालकर, राजपाल नौरंग यादव और जावेद जाफ़री भी हैं। यह लगभग 14 वर्षों के बाद डायरेक्टर के साथ अक्षय की फिल्म है। बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले शोभा कपूर और एकता आर कपूर की यह फिल्म अगले साल 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…