'उर्वशी रौतेला से ऐसी गड़बड़, हमने सोचा न था', Cannes में जो छिपाने की कोशिश की, उसे देख अब बातें बना रहे लोग
Updated on
19-05-2025 01:48 PM
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद कॉन्फिडेंट नजर आईं। वहीं सोशल मीडया पर उर्वशी की झलकियां जब सामने आई तो लोगों की निगाहें वहां जा थमीं, जहां उनकी ड्रेस की सिलाई निकल चुकी है।
हालांकि, इन झलकियों को देखकर ऐसा लग रहा है कि उर्वशी को अपने साथ हुए इस गड़बड़ की भनक ही नहीं थी। कैमरे के सामने वो अपने उसी अंदाज में दिखती रहीं, जैसी वो हमेशा नजर आती हैं। हालांकि, लोग लगातार उनके कपड़ों के छेद को लेकर चर्चा कर रहे हैं
लोगों ने कहा- इनसे इतनी बड़ी भूल की उम्मीद नहीं थी
एक ने कहा, 'आपकी ड्रेस फटी हुई है।' वहीं किसी और ने कहा- इनकी किस्मत खराब है। एक ने पूछा- यहां कोई छेद है या फिर ये डिजाइन ही है? वहीं एक और ने कहा- कान फिल्म फेस्टिवल में फटे कपड़े पहनने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस? लोगों ने कहा- इनसे इतनी बड़ी भूल की उम्मीद नहीं थी।
बड़ी ही चालाकी से उन्होंने इसे छिपा लिया
हालांकि, उर्वशी ने भी अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। लेकिन बड़ी ही चालाकी से उन्होंने इसे छिपा लिया है। उन्होंने उस साइड वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर दिखाई हैं, जिधर से ये गड़बड़ी दिख नहीं रही। हालांकि, जहां लोग उनके इस अंदाज का मजाक उड़ा रहे हैं वहीं कुछ कह रहे हैं कि अब उर्वशी एक घंटे का पॉडकास्ट करेंगी कि उन्होंने फटी ड्रेस क्यों पहनी।
आयोजकों को उन्हें रेड कार्पेट से हटाना पड़ा?
इन्हें लेकर एक चर्चा और है कि यहां रेड कार्पेट पर ज्यादा समय लेने की वजह से आयोजकों को उन्हें कैमरे के सामने से हटाना भी पड़ा। वहीं इससे पहले उर्वशी रेड कार्पेट पर तोते के साथ नजर आईं, जिसे लेकर काफी चर्चा रही थी।
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…