कन्नप्पा: शिव के शांत अवतार में अक्षय कुमार, बदल गई 150 करोड़ी फिल्म की रिलीज डेट, अब इस दिन देगी दस्तक
Updated on
19-05-2025 01:44 PM
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल दी है। अब यह फिल्म दूसरे डेट पर रिलीज़ हो रही है। खैर, रिलीज़ से पहले अक्षय ने भगवान शिव के रूप में अपना एक नया पोस्टर जारी किया। इसमें वो शांत अवतार में नजर आ रहे हैं।
अक्षय कुमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्टर शेयर किया और रिलीज़ की तारीख बताई। अप्रैल में, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स हैंडल पर रिलीज़ की तारीख की पुष्टि की। इसमें लिखा था, 'विष्णु मांचू की पैन-इंडिया फिल्म 'कन्नप्पा' ने नई रिलीज़ डेट तय की: 27 जून 2025... अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें... ऐतिहासिक एक्शन गाथा #कन्नप्पा अब 27 जून 2025 को रिलीज़ होने वाली है।'
योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात
इसमें आगे लिखा था, 'मेकर्स ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ एक विशेष बैठक के दौरान नई रिलीज़ डेट की आधिकारिक घोषणा की। #कन्नप्पा में #विष्णु मांचू हैं, जिसमें #मोहनलाल, #प्रभास, #अक्षयकुमार और #काजल अग्रवाल लीड रोल्स हैं। #तेलुगू, #मलयालम, #तमिल, #कन्नड़ और #हिंदी में रिलीज़ होगी। #मुकेशकुमारसिंह के डायरेक्शन में बनी है फिल्म।'
विष्णु मांचू ने क्या कहा
इस मुलाकात के बारे में बात करते हुए विष्णु मांचू ने कहा था, 'माननीय सीएम योगी आदित्यनाथ जी से मिलना हम सभी के लिए बेहद सम्मान की बात थी। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसने अपने जीवन का एक दशक कन्नप्पा में लगाया है, उन्हें हमारी फिल्म की आत्मा के साथ जुड़ते देखना भावुक करने वाला था। उन्होंने समझा कि कन्नप्पा केवल एक कहानी नहीं है - यह एक सांस्कृतिक फिल्म है। यह दिखाता है कि सिनेमा में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शक्ति हो सकती है।'
'कनप्पा' रिलीज डेट और बजट
'कनप्पा' की रिलीज़ की तारीख अब 27 जून घोषित की गई। हाल ही में इसका टीज़र रिलीज़ किया गया था। इसमें प्रभास को 'दिव्य संरक्षक' रुद्र के रूप में दिखाया गया था। यह भी पता चला कि अक्षय कुमार अपनी तेलुगू डेब्यू में भगवान शिव की भूमिका निभाएंगे। टीजर ने काफी चर्चा बटोरी है। ये भक्ति, बलिदान और भव्यता की ऐतिहासिक कथा की एक झलक पेश करती है। बता दें कि फिल्म का बजट 150 करोड़ है।
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…