राहुल वैद्य ने ठुकराया तुर्की में परफॉर्म करने का 50 लाख का ऑफर, कहा- पैसा मायने नहीं रखता, देश के आगे कुछ नहीं
Updated on
19-05-2025 01:46 PM
सिंगर राहुल वैद्य उन भारतीय हस्तियों की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो हाल ही में तुर्की का बॉयकॉट कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में तुर्की के अंताल्या में 5 जुलाई को एक शादी में परफॉर्म करने से इनकार कर दिया है। इसके लिए राहुल ने 50 लाख रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया। सिंगर ने बताया कि यह निर्णय पूरी तरह से राष्ट्रीय हित के लिए था।
राहुल वैद्य ने कहा, 'यह ऑफर बहुत बढ़िया था। वे मुझे 50 लाख रुपये दे रहे थे। लेकिन मैंने उनसे कहा कि कोई काम, कोई पैसा और कोई प्रसिद्धि देश के हित से बढ़कर नहीं हो सकती। उन्होंने मुझे और भी अधिक की पेशकश की, लेकिन मैंने साफ कह दिया कि यह पैसे के बारे में नहीं है। यह मुद्दा उससे कहीं अधिक जरूरी है। यह एक पर्सनली मेरे बारे में नहीं है, यह राष्ट्र के बारे में है और हमें अपने राष्ट्र के साथ खड़ा होना चाहिए।'
हमारा दुश्मन है तुर्की- राहुल
उन्होंने इस बारे में भी बात की कि उन्हें ऐसे देश में जाने या काम करने की कोई इच्छा नहीं है, जिसे वे भारत का दुश्मन मानते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसे देश में जाने में कोई दिलचस्पी नहीं है जो मेरे देश का दुश्मन है और उसका सम्मान नहीं करता। मैं आज जो कुछ भी हूं, अपने देश और अपने साथी देशवासियों की वजह से हूं। जो कोई भी मेरे देश और देशवासियों के हितों के खिलाफ जाता है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।'
तुर्की में शादियां भी न करें
तुर्की के बारे में उनका मानना है कि वह भारत के प्रति वफादार नहीं रहा है। राहुल ने कहा, 'भारतीय तुर्की में बहुत पैसा खर्च करते हैं और वहां शादियां करके हम उन्हें बहुत बड़ा कारोबार देते हैं। हम उन्हें करोड़ों का राजस्व देते हैं और वे इस तरह से जवाब देते हैं? हम ऐसे देश में पैसा कैसे खर्च क्यों करें जो हमारे प्रति वफादार ही नहीं है? जो कोई भी मेरे देश के खिलाफ है, वह मेरे खिलाफ है। यह इतना ही सिंपल है।'
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…