विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रिटायरमेंट के ऐलान के बाद छुट्टियां मनाने निकले, एयरपोर्ट पर लवबर्ड्स की पहली झलक
Updated on
12-05-2025 03:19 PM
पूरे 14 साल बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद विराट कोहली को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई से रवाना होते हुए देखा गया। क्रिकेट आइकन कोहली कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए अच्छे मूड में नजर आए। इंस्टाग्राम पर अपनी घोषणा के कुछ ही घंटों बाद, विराट को सोमवार को मुंबई के एयरपोर्ट पर अनुष्का के साथ फोटो खिंचवाते हुए देखा गया। टेस्ट-रिटायरमेंट की घोषणा के बाद दोनों को पहली बार देखा गया है।
हाल ही में आई तस्वीरों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एयरपोर्ट पर कैमरे के सामने पोज देते नजर आए। एयरपोर्ट पर विराट ने सफेद टी-शर्ट और बेज ट्राउजर में कैजुअल लुक अपनाया, जबकि अनुष्का वाइब्रेंट मल्टीकलर शर्ट और जींस में कूल लुक में दिख रही थीं।
अनुष्का विराट ने की बातचीत
इस बार, यह कपल एयरपोर्ट पर यूं ही नहीं घुसा। जल्दी में दिखने के बावजूद, विराट और अनुष्का ने अंदर जाने से पहले मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाईं और इंतजार कर रहे लोगों के सामने काफी अच्छे से बातचीत की।
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया
विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से ठीक एक महीने पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। 36 वर्षीय विराट ने यह फैसला साथी भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के कुछ दिनों बाद लिया। पूर्व भारतीय कप्तान ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ यह खबर शेयर की।
विराट कोहली ने लिया संन्यास
उन्होंने लिखा, 'टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मुझे परखा, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफ़ेद कपड़ों में खेलना बहुत ही निजी अनुभव है... मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है। मैं दिल से आभार के साथ विदा ले रहा हूं... #269, विदा लेता हूं।'
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…