विक्की जैन और गौहर खान का आ रहा है रोमांटिक सॉन्ग, पोस्टर देख लोग हुए हैरान, कहा- अब अंकिता भौजी को होगी जलन
Updated on
29-04-2025 04:54 PM
अंकिता लोखंडे तो टीवी की जानी-मानी स्टार हैं हीं। फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अब उनके पति विक्की जैन, जो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। कोयला की खदान के व्यापारी हैं। वह भी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं। पहले उन्हें 'बिग बॉस 17' में देखा गया था। इसके बाद वह दो सीजन से 'लाफ्टर शेफ्स' में दिखाई दे रहे हैं और अब वह गौहर खान के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। उनके नए गाने का एक पोस्टर जारी हुआ है, जिसे देख लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कुछ समय पहले दूरदर्शन पर आने वाले टीवी सीरीज 'फौजी 2' का ऐलान हुआ था, जिसमें गौहर खान समेत अन्य के अलावा विक्की जैन की भी झलक दिखाई दी थी। इसमें उन्होंने कर्नल संजय सिह की भूमिका निभाई थी। अंकिता लोखंडे के पति ने इससे एक्टिंग में डेब्यू किया था। अब इसके ही एक गाने की जानकारी सामने आई है। उसके पोस्टर जारी किया गया है।
विक्की जैन और गौहर खान का गाना
विक्की जैन और गौहर खान के गाने का नाम है- कहां हो तुम। इसे सिंगर जावेद अली ने गाया है और इसके बोल और म्यूजिक दिए हैं श्रेयस पौराणिक ने। इसमें गौहर मुस्कुरा रही हैं और उनके चेहरे पर विक्की ने प्यार से माथा टिकाया हुआ है। टी-सीरीज ने इस पोस्ट को जारी किया है और बताया है कि ये रोमांटिग सॉन्ग 29 अप्रैल की शाम 7 बजे रिलीज होगा। हालांकि पोस्टर को देखकर ही लोग खुश हो गए हैं। वह विक्की जैन की तारीफ कर रहे हैं
विक्की जैन के पोस्टर पर लोगों का रिएक्शन
विक्की जैन और गौहर खान का पोस्ट देख एक यूजर ने लिखा, 'अरे विक्की भइया...।' एक ने कहा, 'आखिरकार विक्की भइया का सपना पूरा हो गया। अब सारी जिंदगी अंकिता, गौहर से जलेंगी।' एक ने लिखा, 'नेपो पति।' एक ने लिखा, 'हे भगवान, विक्की भइया और गौहर।' इसके साथ उसने हंसने वाला इमोजी लगाया। कुछ तो पसंद कर रहे। मगर कुछ चुटकी ले रहे हैं।
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…