Select Date:

मंदिर के पुजारी ने 6 महीने की मेहनत और मात्र 10 लाख में बना दी ऐसी फिल्‍म, पूरी कन्‍नड़ इंडस्‍ट्री को हो रहा गर्व

Updated on 24-04-2025 02:15 PM
कर्नाटक के बेंगलुरु के पास सिद्धेहल्ली गांव के एक पुजारी ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिस पर अब पूरी कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री को गर्व है। एक तरह जहां बॉक्‍स ऑफिस पर साउथ सिनेमा की भारी-भरकम बजट वाली फिल्‍में पिट रही हैं। नरसिम्‍हा मूर्ति नाम के पुजारी जी ने सिर्फ 10 लाख रुपये खर्च कर 6 महीनों की मेहनत से एक अनूठी फिल्‍म बनाई है। इस फिल्‍म में ना तो कोई एक्‍टर है, ना कोई म्‍यूजिक डायरेक्‍टर और ना ही कोई क्रू। न‍रसिम्‍हा मूर्ति ने सबकुछ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल कर किया है। बताया जाता है कि यह सैंडलवुड की पहली AI-जनरेटेड फिल्म है।
नरसिम्हा मूर्ति के लिए यह फिल्‍म 'लव यू' उनका सपना था। इसे पूरा करने के लिए उन्‍होंने नूतन नाम के एक AI तकनीशियन की मदद ली, जो पहले ग्राफिक डिजाइनर थे। 95 मिनट की इस AI कन्नड़ फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने भी U/A सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की अनुमति दे दी है।

30 AI टूल्‍स का इस्‍तेमाल कर बनाई फिल्‍म

नरसिम्‍हा और नूतन की दो लोगों की इस टीम ने AI की मदद से फिल्‍म के एक्‍टर्स, साउंडट्रैक और विजुअल तक सब कुछ डिजाइन किया है। इसमें ड्रोन शॉट्स भी शामिल हैं। 10 लाख के बजट पर छह महीने में 'लव यू' को पूरा किया गया है। इसके लिए 30 अलग-अलग AI टूल का इस्तेमाल किया गया। फिल्‍म के बजट का अधितकर हिस्‍सा AI सॉफ्टवेयर लाइसेंसिंग पर खर्च किए गए हैं।

AI से बनी 'लव यू' फिल्‍म में हैं 12 गाने

हमारे सहयोगी 'टाइम्‍स ऑफ इंडिया' से बातचीत में नरसिम्हा मूर्ति ने कहा कि वह 'दुनिया की पहली AI फीचर फिल्म' बनाना चाहते थे और इसे सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहते हैं। उनकी योजना रिकॉर्ड बनाने के लिए इसे सिर्फ एक बड़ी स्क्रीन पर दिखाने की है। दिलचस्‍प बात ये है कि 95 मिनट की इस कन्‍नड़ फिल्म में 12 गाने और AI से तैयार किए गए डायलॉग्‍स हैं। हालांकि, उन्होंने गीत और डायलॉग्‍स लिखने में योगदान दिया है।

2024 में बन चुकी है दुनिया की पहली AI फीचर फिल्‍म

हालांकि, जानकारी के लिए बता दें कि 'लव यू' दुनिया की पहली AI-जनरेटेड फीचर फिल्म नहीं है। इससे पहले 2024 में 'व्हेयर द रोबोट्स ग्रो' नाम की एक AI फिल्‍म रिलीज हो चुकी है। नरसिम्‍हा ने सेंसर बोर्ड से मिली प्रतिक्रिया के बारे में भी बात की और कहा, 'रीजनल सेंसर ऑफिसर ने भी सीन दर सीन कैरेक्‍टर्स के बीच सिंकिंग की समस्‍या की ओर इशारा किया। इन किरदारों पर इमोशनल सीन बनाना चुनौती थी, और लिप-सिंकिंग भी। हालांकि, सेंसर बोर्ड ने हमारी महत्वाकांक्षा और इनोवेशन की सराहना की।'

नूतन बोले- 6 महीने पुराने हैं AI टूल्‍स, अब हजार गुना बेहतर बनेगी फिल्‍म

फिल्‍म के तकनीक पर बात करते हुए नूतन ने कहा, 'हमने जो AI तकनीक इस्‍तेमाल किए हैं, वे पहले से ही छह महीने पुराने हैं। अगर हम आज उसी फिल्म को फिर से बनाते हैं, तो यह हजार गुना बेहतर होगी।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 May 2025
अजय देवगन और रितेश देशमुख की धांसू फिल्म 'रेड 2' का जलवा बरकरार है। 18 दिनों पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने रविवार को जबरदस्त बिजनेस किया है और वहीं…
 19 May 2025
एक्टर शेखर सुमन ने एक बार अपने जीवन के सबसे काले दौर के बारे में बात की थी। अपने बड़े बेटे आयुष की दिल दहला देने वाली मौत, जो एक…
 19 May 2025
अभय देओल गुरुग्राम के एक बड़े क्लब में डीजे की भूमिका निभाते नजर आए। 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'देव डी' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर 16 मई को…
 19 May 2025
यह आमतौर पर साल का वह समय होता है जब इंटरनेट भारत के दो सबसे बड़े रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' को लेकर एक्साइटमेंट और अटकलों से…
 19 May 2025
बॉलीवुड में स्‍टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्‍प है कि जहां एक के बाद एक स्‍टार किड्स इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू कर रहे हैं, वहीं…
 19 May 2025
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
 19 May 2025
सिंगर राहुल वैद्य उन भारतीय हस्तियों की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो हाल ही में तुर्की का बॉयकॉट कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में तुर्की के…
 19 May 2025
साल 2004 में आई 'स्‍वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्‍मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में उन्‍होंने मोहन भार्गव…
 19 May 2025
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…
Advt.