Select Date:

पाकिस्तान से 23 फरवरी को भिड़ेगी टीम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा हो सकता है भारत का शेड्यूल

Updated on 23-12-2024 02:11 PM
नई दिल्ली: भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच यूएई में खेलेगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक की पाकिस्तान में हुई बैठक के बाद यह तय हुआ। शेख नाहयान अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख भी हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला होगा। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी हैं। भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश से और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। ये सभी मैच दुबई में होने की संभावना है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में पहला मैच

चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा विजेता पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा। पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच 27 फरवरी को रावलपिंडी में खेला जाएगा। दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं। भारत के अलावा दोनों ग्रुप के मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

फाइनल के लिए होगा रिजर्व डे

दोनों सेमीफाइनल 4 मार्च और 5 मार्च को होने वाले हैं। दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे भी होगा। 9 मार्च को होने वाले फाइनल के लिए भी एक रिजर्व डे रखा गया है। अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंचता है, तो पहला सेमीफाइनल यूएई में खेला जाएगा। अगर भारत क्वालीफाई नहीं करता है, तो यह मैच पाकिस्तान में होगा। फाइनल लाहौर में होना है, लेकिन अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो इसे यूएई में कराने का प्रावधान है।

पाकिस्तान भी अब नहीं आएगा भारत

यह हाइब्रिड मॉडल सभी संबंधित पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद तय हुआ है। इस समझौते के तहत 2027 तक भारत द्वारा आयोजित आईसीसी आयोजनों में पाकिस्तान के मैच भी तटस्थ स्थान पर होंगे। सभी मामलों में, सेमीफाइनल और फाइनल जैसे नॉकआउट गेम भी तटस्थ स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। यह समझौता चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू होगा। यह भारत में होने वाले 2025 महिला वनडे विश्व कप और भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले 2026 पुरुष टी20 विश्व कप पर भी लागू होगा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 91 रन…
 23 December 2024
जोहानिसबर्ग: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।…
 23 December 2024
नई दिल्ली: भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच यूएई में खेलेगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक की पाकिस्तान में हुई बैठक के…
 23 December 2024
कराची: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने ग्रुप चरण के मैचों को दुबई में खेलेगा और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर नॉकआउट चरण में पहुंची तो इसका सेमीफाइनल और फाइनल…
 23 December 2024
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। वहीं…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में जब विराट कोहली ने…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया। अश्विन के इस फैसले से खुद उनके पिता को…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। इस हाई प्रोफाइल सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी…
Advt.