पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में भी हारी साउथ अफ्रीका, 5 मैच में सईम अयूब का तीसरा शतक
Updated on
23-12-2024 02:12 PM
जोहानिसबर्ग: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने पहले बार साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज को क्लीन स्वीप किया है। सईम अयूब के सीरीज में दूसरे शतक ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। अयूब ने पिछली पांच पारियों में अपना तीसरा शतक जड़ा। उन्होंने 94 गेंदों में 101 रन बनाए, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 9 विकेट पर 308 रन रहा।
क्लासेन की पारी नहीं आई काम
दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 43 गेंदों में 81 रनों की आक्रामक पारी खेली। इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 रन से चूक गई। 42वें ओवर में ही मेजबान टीम की पारी 271 रनों पर सिमट गई। बारिश के कारण मैच 47 ओवर का कर दिया गया और इसका नतीजा डकवर्थ लुईस स्टैन मैथ्ड से निकाला गया। सुफियान मुकीम ने चार बल्लेबाजों को आउट किया।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अयूब
22 वर्षीय अयूब ने पिछले महीने बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नाबाद 113 रन बनाए थे। इसके बाद पिछले हफ्ते पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 109 रन बनाए थे। वनडे मैचों के बीच, उन्होंने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I में नाबाद 98 रन भी बनाए थे। अयूब को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' दोनों पुरस्कार मिले।इसके विपरीत, सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक लगातार तीसरी बार शून्य पर आउट हो गए। जबकि अयूब ने शानदार नियंत्रण दिखाते हुए मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। उन्होंने बाबर आजम (52) के साथ 114 और कप्तान मोहम्मद रिजवान (53) के साथ 93 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 13 चौके और दो छक्के लगाने के बाद, डेब्यू कर रहे कॉर्बिन बॉश की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए।
अयूब को विकेट भी मिला
अपनी बल्लेबाजी के अलावा, अयूब ने अपनी ऑफ स्पिन से 10 ओवर में 1 विकेट 34 रन देकर किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने डेविड मिलर का महत्वपूर्ण विकेट लिया और मैच के सबसे किफायती गेंदबाज रहे। क्लासेन लगातार तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए अर्धशतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। 29वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर स्क्वायर लेग पर कैच आउट होने तक उन्होंने आवश्यक रन रेट बनाए रखा।
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 91 रन…
जोहानिसबर्ग: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।…
नई दिल्ली: भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच यूएई में खेलेगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक की पाकिस्तान में हुई बैठक के…
कराची: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने ग्रुप चरण के मैचों को दुबई में खेलेगा और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर नॉकआउट चरण में पहुंची तो इसका सेमीफाइनल और फाइनल…
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। वहीं…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में जब विराट कोहली ने…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया। अश्विन के इस फैसले से खुद उनके पिता को…
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। इस हाई प्रोफाइल सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी…