Select Date:

चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम घोषित:बेन स्टोक्स का नाम नही, बल्लेबाज जो रुट की एक साल बाद वापसी

Updated on 23-12-2024 02:09 PM

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। वहीं करीब एक साल बाद बल्लेबाज जो रुट की वनडे टीम में वापसी हुई है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे। इंग्लैंड की टीम 22 फरवरी से 12 जनवरी तक भारत का दौरा करेगी। टीम इस टूर में भारत से 5 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले खेलेगी। जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की अब तक घोषणा नहीं हुई है।

2023 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर है रुट

भारत में हुए 2023 वर्ल्ड कप में खराब फॉर्म के चलते सीनियर बल्लेबाज जो रुट को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था। टीम इस टूर्नामेंट में ग्रुप-स्टेज से बाहर हो गई थी। रुट ने इस वर्ल्ड कप में 30.66 की औसत से 276 रन बनाए थे।

34 साल के रुट अभी टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज है। उन्होंने 2024 टेस्ट में 6 शतक के साथ 1556 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 55.57 का रहा है। वनडे में रुट ने 2019 के बाद खेले हुए 28 मैचों में करीब 29 की औसत से 666 रन बनाए थे।

टेस्ट कैप्टन बेन स्टोक्स का नाम नहीं 

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का टीम में नाम नहीं है। इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टोक्स चोटिल हो गए थे। उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। इस मैच में इंग्लैंड को कीवियों ने 423 रन से हराया था।

ब्रैंडन मैक्कुलम के लिए पहला बड़ा टूर्नामेंट 

इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के लिए व्हाइट बॉल फॉर्मेट में चैंपियंस ट्रॉफी पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा। वे पहली बार बतौर हेड कोच भारत के व्हाइट बॉल दौरे पर होंगे। रेहान अहमद को केवल भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। जबकि जो रुट केवल वनडे टीम का हिस्सा होंगे।

आर्चर, वुड और एटिंकसन टीम के तेज गेंदबाज 

150 की रफ्तार से बॉलिंग करने वाले जोफ्रा आर्चर की इंजरी के बाद टीम में वापसी हुई है। वहीं मार्क वुड जो चोट की वजह न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। उनका भी टीम में नाम है।

2023 दिसंबर के बाद से वनडे न खेलने वाले बॉलिंग ऑलराउंडर गस एटिंकसन के भी टीम में वापसी हुई है। वहीं तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स और साकिब महमूद को शानदार फॉर्म के चलते टीम में मौका दिया गया है।

ऑलराउंडर सैम करन टीम से बाहर 

2022 में टी20 विश्व कप जीतने वाले ऑलराउंडर सैम करन के लिए टीम में कोई जगह नहीं है। लंबे कद के रीस टॉप्ली को भी लगातार चोटों के बाद नजरअंदाज कर दिया गया है।

जबकि तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। लेग स्पिनर आदिल रशीद ने इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर के रूप में टीम में रखा गया है। उनका साथ देने के लिए टीम में पार्ट टाइम स्पिनर रूट, लियाम लिविंगस्टन और जैकब बेथेल है।

चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम जोस बटलर (कप्तान)

 जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम​​ जोस बटलर (कप्तान)

रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 91 रन…
 23 December 2024
जोहानिसबर्ग: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।…
 23 December 2024
नई दिल्ली: भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच यूएई में खेलेगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक की पाकिस्तान में हुई बैठक के…
 23 December 2024
कराची: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने ग्रुप चरण के मैचों को दुबई में खेलेगा और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर नॉकआउट चरण में पहुंची तो इसका सेमीफाइनल और फाइनल…
 23 December 2024
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। वहीं…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में जब विराट कोहली ने…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया। अश्विन के इस फैसले से खुद उनके पिता को…
 21 December 2024
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। इस हाई प्रोफाइल सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी…
Advt.