सोनू निगम ने बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर मांगी माफी, कर्नाटक फिल्म इंडस्ट्री ने उनको बायकॉट करने का किया था ऐलान
Updated on
06-05-2025 11:47 AM
सिंगर सोनू निगम बीते कुछ समय से बेंगलुरु कॉन्सर्ट के कारण सुर्खियों में हैं। वहां उन्होंने जो भी बयान दिया, उसके बाद बवाल मच गया है। अब तो कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने 5 मई को फैसला लिया कि सिंगर को अब कन्नड़ फिल्मों के किसी भी प्रोजेक्ट में शामिल नहीं किया जाएगा। उनके विवादित बयान के बाद ये तय किया गया है। और सिंगर से कहा है कि वह माफी मांगें। और सिंगर ने माफी मांग भी ली है।
मीडिया से बात करते हुए KAFCC के अध्यक्ष एम नरसिम्हालू ने कहा कि चैम्बर के सभी लोगों ने सोनू निगम के खिलाफ असहयोग नीति लागू करने पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा, 'चैंबर के सभी लोगों ने साथ में एक फैसला किया है कि अभी से सोनू निगम का बायकॉट किया जाएगा। कोई भी उन्हें यहां परफॉर्म करने या गाने के लिए इन्वाइट नहीं करेगा। कोई भी उनके साथ किसी भी एक्टीविटी में शामिल नहीं होगा। और अगले 2-3 दिनों में ये फैसला लिया जाएगा कि उनके खिलाफ आगे क्या कदम उठाए जाने चाहिए। जब तक वह बिना शर्त माफी नहीं मांगते, उनका बायकॉट किया जाएगा।'
सोनू निगम ने कर्नाटक से माफी मांगी
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'सॉरी कर्नाटक। मेरा आपके प्रति प्यार मेरे अहंकार से बड़ा हा। आपको हमेशा प्यार करता रहूंगा।' सिंगर ने ये माफी तब मांगी, जह बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस ने नोटिस जारी किया था और उनको जांच अधिकारी के सामने एक हफ्ते के अंदर आने के लिए कहा था। सिंगर के खिलाफ 3 मई को FIR भी दर्ज की गई थी। साथ ही पुलिस ने IPC की कई धाराएं भी लगाई थीं। क्योंकि उन्होंने कॉन्सर्ट में 'कन्नड़' गाना गाने से मना कर दिया था। और पहलगाम हमले का जिक्र किया था। इससे कन्नड़ भाषी समुदाय की भावना आहत हो गई थी।
सोनू निगम ने कहा था उन्हें धमकी दे रहे थे लोग
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें बताया था कि 4-5 लोग थे, जो चिल्ला रहे थे और माहौल खराब कर रहे थे। बाकी लोग उनको ऐसा न करने के लिए कह रहे थे। लेकिन उन लोगों ने नहीं सुनी। सिंगर ने कहा था, 'उन पांचों को ये बताना और याद दिलाना जरूरी था कि पहलगाम में जब पैंट उतारी गई तो भाषा नहीं पूछी गई थी। कन्नड़ लोग बहुत प्यारे लोग हैं। लेकिन, हर जगह और राज्य में कुछ लोग बुरे भी होते हैं। इसलिए, उन्हें यह बताना जरूरी है कि वो ऑडियंस को डरा-धमकाकर आपको गाने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।' सिंगर ने ये भी कहा था कि वो लोग उन्हें धमकी भी दे रहे थे।
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…