शाहरुख खान के साथ मनमुटाव पर बोले रोहित शेट्टी, बताया- फिल्म 'दिलवाले' की रिलीज के बाद असल में हुआ क्या था
Updated on
22-04-2025 01:58 PM
शाहरुख खान और रोहित शेट्टी ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' के साथ बॉलीवुड को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी, लेकिन उनकी अगली फिल्म 'दिलवाले' बॉक्स ऑफिस पर वैसा जादू नहीं दिखा पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी। इस फिल्म के बाद से ऐसी अफवाहें उड़ने लगीं कि एक्टर और फिल्ममेकर के बीच अनबन हो गई है। हालांकि, रोहित शेट्टी ने अब उन अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है।
'गेम चेंजर्स' पॉडकास्ट पर कोमल नाहटा के साथ एक एक बातचीत के दौरान, रोहित ने शाहरुख के साथ किसी भी तरह के मनमुटाव की चर्चा को गलत बताया है। उन्होंने साफ-साफ कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है।' उन्होंने कहा कि उनके और शाहरुख के बीच कोई खटास नहीं है।
रोहित शेट्टी ने बताया- दिलवाले रिलीज के तुरंत बाद क्या हुआ
उन्होंने आगे कहा, 'एक रिस्पेक्ट है हमारे बीच और दिलवाले के बाद ये हुआ कि तुरंत हमने हमारे खुद की प्रोडक्शन हाउस खोली। हमने फैसला किया कि हम खुद की फिल्म बनाएंगे। अगर नुकसान भी हो तो हमारा हो, जबकि नुकसान नहीं हुआ था।'
'दिलवाले' विदेशों में काफी सफल रही
रोहित ने क्लियर किया कि देसी बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रिस्पॉन्स के बावजूद, दिलवाले विदेशों में काफी सफल रही। यहां बता दें कि इस फिल्म को शाहरुख़ और गौरी खान ने अपने बैनर रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तहत प्रड्यूस किया था।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स के साथ अच्छी बॉन्डिंग
वहीं रोहित ने इंडस्ट्री में अपनी गहरी दोस्ती पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि अजय देवगन के साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है, जिन्हें वह अपना बड़ा भाई मानते हैं और रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे एक्टर्स के साथ वो काफी नजदीकी सम्बंध रखते हैं। वहीं रोहित ने दीपिका के डेडिकेशन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 'सिंघम अगेन' का अंतिम शेड्यूल तब शूट किया था जब वह चार महीने की प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने कहा, 'ऐसे रिश्ते बहुत कम बनते हैं।'
रोहित शेट्टी फिलहाल 'सिंघम अगेन' पर काम कर रहे हैं
बताते चलें कि शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म 'किंग' की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वह पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। वहीं सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी लीड रोल में हैं। दूसरी ओर, रोहित शेट्टी फिलहाल 'सिंघम अगेन' पर काम कर रहे हैं, जो उनकी पुलिसिया बेस्ड अगली फिल्म है, जिसमें कई शानदार कलाकार शामिल हैं।
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…