'मिस इंडिया' फाइनलिस्ट रहीं स्मृति ईरानी का ये अंदाज देख हैरान हैं लोग, कहा- ओह गॉड, ये कितनी प्यारी दिखती थीं
Updated on
15-05-2025 05:31 PM
स्मृति ईरानी राजनीति में आने से पहले टेलीविज़न पर एक जाना-माना चेहरा थीं। उन्होंने टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी वीरानी की भूमिका से हर दिल में अपनी जगह बनाई और छोटे पर्दे के सफल सितारों में शामिल हो गईं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह साल 1998 की मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट भी थीं ? सोशल मीडिया पर उन्हीं दिनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्मृति ईरानी ब्यूटी कॉन्टेस्ट में रैम्प वॉक करती दिख रही हैं।
इस वीडियो में जहां स्मृति रैम्प पर नजर आ रही हैं, वहीं बैकग्राउंड से उनकी आवाज भी सुनाई दे रही है जिसमें वो अपना परिचय दे रही हैं। इसमें वो अपना नाम, उम्र, (21 साल), लंबाई बताते हुए इंडिया के कल्चर के बारे में बातें करती सुनाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं लगातार इसपर कॉमेंट भी कर रहे हैं।
'ओह माय गॉड, ये कितनी प्यारी दिखा करती थीं'
एक यूजर ने लिखा, 'ओह माय गॉड, ये कितनी प्यारी दिखा करती थीं।' एक और ने कहा- मिस इंडिया से संस्कारी बहू और फिर शानदार पॉलिटिशियन, क्या जर्नी है। वहीं कुछ ने उन्हें मिस सिंड्रेला भी कहा है। वहीं, कई लोगों को इस वीडियो को देखकर यकीन नहीं हो रहा और कह रहे हैं- ये कब बनीं मिस इंडिया, फालतू बकवास। वहीं एक और ने कहा- इन्होंने हर फील्ड में हाथ आजमाया है। कई लोगों ने कहा है- क्या ये उस जमाने में इतनी दुबली-पतली थीं?
बहुत स्ट्रगल के बाद स्मृति ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था
बता दें कि स्मृति ईरानी ने अपने प्रफेशनल लाइफ में एक लंबा सफर तय किया है। एक मॉडल के रूप में शुरुआत करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा और लोगों का दिल जीता और बाद में एक पॉलिटिशियन बन गईं। स्मृति ईरानी का टेलीविज़न इंडस्ट्री में सफ़र उतार-चढ़ाव भरा रहा। वह अपने सपनों को पूरा करने के लिए बहुत कम उम्र में मुंबई आ गईं। बहुत स्ट्रगल के बाद स्मृति ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने 1998 में 'मिस इंडिया' फाइनलिस्ट में से एक बनीं। उसके बाद स्मृति ने कुछ मॉडलिंग कैंपेन भी किए
'पहला मैकडॉनल्ड्स है, उसका इंटरव्यू चल रहा था'
उन्होंने इंडस्ट्री में उतार-चढ़ाव देखे हैं। हाल ही में एक ऑनलाइन पोर्टल के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने हर महीने 1800 रुपये कमाने की कहानी सुनाई थी। उन्होंने एक 'फास्ट फूड चेन' में काम करने और यहां तक कि अपनी नौकरी के हिस्से के रूप में बर्तन धोने के बारे में बात की। उन्होंने कहा था, 'साइड में हिंदुस्तान का पहला मैकडॉनल्ड्स है, उसका इंटरव्यू चल रहा था तो मैंने पूछा कि अगर कुछ चल रहा है, तो मैं इंटरव्यू दे सकती हूं? तो उन्होंने कहा कि एक ही पोजीशन बची है वो एंट्री लेवल है, उन्होंने कहा बर्तन धोने का काम है। इस तरह मुझे मेरी पहली नौकरी मिली।'
तुलसी विरानी के रूप में उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई
कड़ी मेहनत के बाद, एक्टिंग की दुनिया में एंट्री करने में सफल रहीं और एकता कपूर की 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की लीड एक्ट्रेस बनीं। दर्शकों को टीवी शो में तुलसी विरानी के रूप में उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई। स्मृति को टीवी शो 'क्या हादसा क्या हकीकत', 'एक थी नायका' जैसे कई और शो में भी देखा गया था।
एकता कपूर से अनबन की अफवाहें
स्मृति ईरानी और एकता कपूर के बीच उनके 'क्योंकि...' के दिनों से ही बहुत अच्छी दोस्ती है। जब स्मृति ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से किनारा किया, तो लोगों को लगा कि दोनों के बीच अनबन हो गई है। इस दौरान वे अफ़वाहों के चलते सुर्खियों में भी रहीं। हालांकि, उनकी दोस्ती बरकरार रही और बाद में उन्होंने एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करके इस बात को साफ कर दिया कि उनके बीच रिश्ता आज भी मजबूत है।
उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत
साल 2003 में स्मृति ईरानी बीजेपी में शामिल हुईं और उन्होंने अपना नाम बनाया। 2004 में पूर्व उन्हें महाराष्ट्र यूथ विंग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। हालांकि, उस समय उनके राजनीतिक करियर के बारे में बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन 2019 में उन्हें संसद सदस्य बनने में महत्वपूर्ण सफलता मिली। उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ 55,000 वोटों के अंतर से जीत भी दर्ज की।
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…