पिछले दौरे पर शुरुआत में ऋषभ पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने कॉमेंट्री में बताया कि वह ऐसे आउट हो सकते हैं। बिल्कुल उसी तरह से आउट होकर उसके कुछ ही मिनट में पंत पवेलियन लौट चुके थे। हालांकि, बाद के मैचों में पंत ने खुद को संभाल लिया। यहां भी बल्लेबाजों को प्रेडिक्टेबल होने से बचना होगा। अगर उनकी कमियां कमेंटेटर को पता है तो गेंदबाज तो पूरी प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरता है।