रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक से पहले मनु भाकर की नेटवर्थ सिर्फ 60 लाख रुपये थी। पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचने के बाद वह मार्केट में छा गईं। अब उनकी नेटवर्थ लगभग 12 करोड़ रुपये हो गई है। भाकर की कमाई शूटिंग करियर और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। जब वह पेरिस से घर लौटी थीं तो रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ढेरों कंपनियां उनके साथ डील के लिए घर के बाहर लाइन लगाए रहती थीं। उम्मीद है 2024 की तरह ही दोनों एथलीट नए साल में भी करिश्माई प्रदर्शन से भारत का सिर गर्व से ऊंचा करेंगे।