हिमाचल प्रदेश के ऋषि धवन भी भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 खेल चुके हैं। हालांकि 2016 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। धवन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। लेकिन वह लगातार डॉमेस्टिक क्रिकेट में खेल रहे हैं और कुछ चमत्कार होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अगर ऋषि धवन कुछ समय बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे तो वह हैरानी की बात नहीं होगी।