केकेआर ने बेंच पर रखा, अब ऑक्शन में लगेगी करोड़ों की बोली, अफगानिस्तान का नया स्पिनर तो तहलका है
Updated on
07-11-2024 04:54 PM
नई दिल्ली: अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाजों की खान कहा जाता है। एक के बाद एक अफगानिस्तान से स्पिनर्स आते ही रहते हैं। राशिद खान ने पूरी दुनिया में अपना परचम लहराया। फिर मुजीब उर रहमान और नूर अहमद ने भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को नचाया। अब अफगानिस्तान का एक नया स्पिनर तहलका मचा रहा है। इस स्पिनर का नाम अल्लाह गजनफर है और उम्र सिर्फ 18 साल ही।
बांग्लादेश के खिलाफ किए 6 शिकार
अल्लाह गजनफर ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में कमाल की बॉलिंग की। शारजाह में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 6.3 ओवर की गेंदबाजी की। इसमें 26 रन देकर 6 विकेट लिए। वह मुख्य रूप से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। यह अल्लाह गजनफर के वनडे करियर का सिर्फ छठा ही मुकाबला था। 19 साल से कम उम्र में बेस्ट स्पेल डालने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी कर ली है। वकार यूनिस ने भी 18 साल की उम्र में वनडे में 26 रन देकर 6 विकेट लिए थे।
केकेआर ने बेंच पर रखा था
आईपीएल 2024 में अल्लाह गजनफर कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। उन्हें नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। लेकिन मुजीब उर रहमान चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। ऐसे में केकेआर ने गजनफर को सीजन की शुरुआत में ही अपने साथ जोड़ लिया था। लेकिन कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें रिलीज भी कर दिया गया है, ऐसे में आईपीएल ऑक्शन में अल्लाह गजनफर पर बड़ी बोली लग सकती है।
इंडिया ए को भी किया था परेशान
पिछले महीने ओमान में इमर्जिंग एशिया कप खेला गया था। इसके सेमीफाइनल में भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली थी। उस मैच में गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए अल्लाह गजनफर ने 3 ओवर डाले। इसमें सिर्फ 14 रन देकर उन्होंने प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा को आउट किया था। 16 मैच के टी20 करियर में वह 29 विकेट ले चुके हैं। उनकी इकोनॉमी 5.71 की ही है।
नई दिल्ली: पेरिस ओलिंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को खेल रत्न नहीं मिलने से बहुत निराशा हुई है। मनु का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन…
मुंबई: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत में सुधार हो रहा है। थोड़े दिन पहले खबर आई थी कि उनकी हालत गंभीर है। उन्हें दिमाग में खून के थक्के जमने…
नई दिल्ली: भारत ने अगले साल 18 जनवरी से दो फरवरी तक मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले जाने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय…
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल…
मेलबर्न: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान उनके घुटने में लगी चोट को लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाओं को खारिज करते हुए…
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 91 रन…
जोहानिसबर्ग: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।…
नई दिल्ली: भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच यूएई में खेलेगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक की पाकिस्तान में हुई बैठक के…