कार्तिक आर्यन बनेंगे इच्छाधारी नागराज! 'नागजिला' का फर्स्ट लुक रिलीज, नागलोक का पहला कांड, फन फैलाने आ रहे हैं
Updated on
22-04-2025 01:59 PM
कार्तिक आर्यन अब नागराज बनने वाले हैं। यकीनन उनकी इस अगली फिल्म की झलक देखकर आपको कॉमिक बुक के फेमस किरदार नागराज की याद आ रही होगी। करण जौहर ने एक नई फिल्म की घोषणा की है, जो धर्मा प्रोडक्शन की आम फिल्मों से काफी अलग नजर आ रही है। फिल्म का नाम है 'नागजिला', जिसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। ये फिल्म अगले साल 14 अगस्त, 2026 को रिलीज़ होगी। यहां फैन्स को ये भी बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन 'फुकरे' फ्रैंचाइज़ से जुड़े मृगदीप सिंह लांबा ने किया है।
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया
करण जौहर और कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में कार्तिक बिना शर्ट के दिख रहे हैं और फिर उनका शरीर सांपों जैसे स्किन से भरता हुआ नजर आता है। हालांकि ब्लू जींस पहनी है लेकिन स्किन का कलर सांप जैसा दिख रहा है।
'फन फैलाने आ रहा हूं मैं, प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद'
इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, 'इंसानों वाली पिचरें (फिल्म) तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिचर।' नागजिला- नागलोक का पहला कांड, फन फैलाने आ रहा हूं मैं, प्रियंवदेश्वर प्यारे चंद, नाग पंचमी पर, आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।
फैन ने लिखा है- नागजिला बम गिराने जा रहा है
जहां कई लोगों को ये किरदार और कहानी हटकर लग रही है और लोग उत्साहित दिख रहे हैं, वहीं कइयों को ये सब बेकार लग रहा है। एक ने कहा- ये पहला इच्छाधारी नाग होगा जो इतना हैंडसम होगा। काफी लोगों ने लिखा है कि वे इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वहीं एक फैन ने लिखा है- नागजिला बम गिराने जा रहा है। वहीं एक और ने कहा है- क्यों एकता कपूर के पेट पर लात मार रहे हो।
'करण जौहर आपकी अच्छी फिल्मों के दौर का इंतजार है'
हालांकि, ऐसे भी कई लोग हैं जिन्हें फिल्म का कॉन्सेप्ट थोड़ा अजीब और बेतुका लगा। कई लोगों को एकता कपूर के हिट टीवी सीरियल नागिन की याद आ गई। वहीं एक नो कहा है, नो...करण जौहर आपकी अच्छी फिल्मों के दौर का इंतजार है।
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…