रविचंद्रन अश्विन का करियर
38 साल के रविचंद्रन अश्विन ने 2010 में भारत के लिए वनडे और टी20 जबकि टेस्ट में 2011 में डेब्यू किया था। जब से अब तक अश्विन ने कुल 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 मुकाबले खेले हैं। अश्विन के नाम टेस्ट में 537, वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट हैं। अश्विन ने बल्लेबाजी में टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक के बूते 3503 रन बनाए हैं। वनडे में 1 फिफ्टी के चलते 707 तो टी20 में 184 रन बनाए हैं।
38 साल के रविचंद्रन अश्विन ने 2010 में भारत के लिए वनडे और टी20 जबकि टेस्ट में 2011 में डेब्यू किया था। जब से अब तक अश्विन ने कुल 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 मुकाबले खेले हैं। अश्विन के नाम टेस्ट में 537, वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट हैं। अश्विन ने बल्लेबाजी में टेस्ट में 6 शतक और 14 अर्धशतक के बूते 3503 रन बनाए हैं। वनडे में 1 फिफ्टी के चलते 707 तो टी20 में 184 रन बनाए हैं।