'हाउस अरेस्ट' के होस्ट एजाज खान गायब, फोन भी स्विच ऑफ, रेप की FIR दर्ज होने के बाद एक्टर की तलाश में जुटी पुलिस
Updated on
06-05-2025 11:46 AM
मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज होने के बाद 'हाउस अरेस्ट' शो के होस्ट और एक्टर एजाज खान गायब हैं। मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उनका फोन भी बंद है। मालूम हो कि उनपर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाते हुए एक एक्ट्रेस ने मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई की चारकोप पुलिस ने Eijaz Khan से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह संपर्क में नहीं हैं। उनका फोन भी स्विच ऑफ है। उनके घर पुलिस पहुंची थी, लेकिन वह अपने घर पर नहीं मिले
एजाज और उल्लू ऐप के मालिक को समन
वहीं, सोमवार को 'अश्लील' शो 'हाउस अरेस्ट' के प्रसारण को लेकर एजाज खान और उल्लू ऐप के मालिक को समन भेजकर जांच अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
ऐप से हटा दिया गया विवादित कॉन्टेंट
इससे पहले 2 मई को एजाज खान को समन जारी हुआ था। उल्लू ऐप ने 'हाउस अरेस्ट' के सारे विवादित एपिसोड अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं। इस बारे में महाराष्ट्र साइबर सेल के प्रमुख यशस्वी यादव ने जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि निर्देश पर ऐप ने शो को बंद कर दिया है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो वह एक्शन लेंगे।
गुलशन कुमार: 9 साल हो गए, कहां अटकी है म्यूजिक इंडस्ट्री के Mogul की बायोपिक? जूस बेचने वाला ऐसे बना 'कैसेट किंग'
बजरंग दल के कार्यकर्ता ने की शिकायत
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी एजाज खान के साथ ही उल्लू ऐप के सीईओ विभु अग्रवाल को समन भेजकर 9 मई को आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रावरिया की शिकायत के आधार पर मुंबई की अंबोली पुलिस ने शो के प्रोड्यूसर राजकुमार पांडे और होस्ट एजाज खान के खिलाफ 2 मई को एफआईआर दर्ज की है।
शो पर बैन लगाने की मांग
'हाउस अरेस्ट' में अश्लील कंटेंट दिखाने को लेकर नाराज महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ के साथ ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने भी शो पर बैन लगाने की मांग की थी। रूपाली चाकणकर ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर शो के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…