हेनरिच क्लासेन की तूफानी बैटिंग नहीं आई काम, पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में रौंदा
Updated on
20-12-2024 02:25 PM
केपटाउन: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी हरा दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 329 रन ठोक दिए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिच क्लासेन ने विस्फोटक बैटिंग की। इसके बाद भी टीम की पारी 44वें ओवर में 248 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान को न्यूलैंड्स के मैदान पर 81 रनों की बड़ी जीत मिली।
पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों की फिफ्टी
पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक के रूप में पहले ही ओवर में बड़ा झटका लग गया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। लेकिन इसके बाद बाबर आजम क्रीज पर टिक गए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सईम अयूब (25) के साथ 48 रन जोड़े। कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाबर के बीच 115 रनों की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने फिफ्टी पूरी की लेकिन शतक से चूक गए। बाबर 95 गेंद पर 73 जबकि रिजवान 82 गेंद पर 80 रन बनाकर आउट हुए।
छठे नंबर पर क्रीज पर उतरे कामरान गुलाम ने तूफानी बैटिंग शुरू कर दी। सिर्फ 25 गेंदों पर गुलाम ने अपनी फिफ्टी पूरी की। 32 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से उन्होंने 63 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में पाकिस्तान की टीम ऑलआउट हो गई। क्वेना मफाका ने 4 जबकि मार्को यानसेन ने तीन विकेट लिए।
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज नहीं चले
साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन हेनरिच क्लासेन के अलावा कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कप्तान बावुमा 12 तो टोनी डी जोर्जी 34 रन बनाकर आउट हुए। रासी वान डेर डुसेन के बल्ले से 23 और एडेन मार्करम के बल्ले से 21 रन निकले। क्लासेन ने 74 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के मारे। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 4 जबकि नसीम शाह ने तीन विकेट लिए।
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला लगातार रन उगल रहा है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 91 रन…
जोहानिसबर्ग: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 36 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया।…
नई दिल्ली: भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच यूएई में खेलेगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी और यूएई के वरिष्ठ मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक की पाकिस्तान में हुई बैठक के…
कराची: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने ग्रुप चरण के मैचों को दुबई में खेलेगा और रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर नॉकआउट चरण में पहुंची तो इसका सेमीफाइनल और फाइनल…
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। वहीं…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में जब विराट कोहली ने…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है।…
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट की घोषणा कर पूरी दुनिया को चौंका दिया। अश्विन के इस फैसले से खुद उनके पिता को…
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त 5 मैच की रोमांचक टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। इस हाई प्रोफाइल सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी…