Select Date:

भारत के मैचों से दुबई की बल्ले-बल्ले, अरबों रुपये का मिला रेवेन्यू, होटल से लेकर फन जोन तक सब रहे हाउसफुल

Updated on 10-03-2025 03:25 PM
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल हो गया है। इसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजक पाकिस्तान था, लेकिन भारत के सारे मैच दुबई में खेले गए। फाइनल समेत कुल 5 मैच दुबई में खेले गए। इससे दुबई को काफी रेवेन्यू मिला है।
दुबई में हुए भारत के मैचों के कारण दुबई में पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक काफी संख्या में दुबई में मैच देखने पहुंचे। सिर्फ भारत ही नहीं, विरोधी टीम के भी काफी प्रशंसक अपनी टीम का हौसला बढ़ाने दुबई पहुंचे। साथ ही काफी सेलिब्रिटी भी चार्टर्ड फ्लाइट से दुबई पहुंचीं। इससे दुबई की इकनॉमी में भी काफी फायदा हुआ है।

फाइनल में पहुंचते ही बढ़ी मांग

4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच हुआ था। इसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था और फाइनल की टिकट कटाई थी। भारत के फाइनल में पहुंचते ही प्रशंसकों के दुबई पहुंचने की संख्या में तेजी आ गई। मैच टिकटों और ट्रैवल पैकेज की मांग आसमान छूने लगी।

कितना पैसा किया खर्च?

भारत के सभी मैच दुबई में होने के कारण ट्रैवल पैकेज की मांग में काफी तेजी आई। Negohtel बुलेटिन ने ICC के आधिकारिक ट्रैवल पार्टनर 'भारत आर्मी ट्रैवल्स' के माध्यम से बताया है कि उनके सभी 1000 ट्रैवल पैकेज तुरंत बिक गए। भारतीय प्रशंसकों ने स्टैंडर्ड पैकेज के लिए 350 डॉलर (30.52 हजार रुपये) से लेकर प्रीमियम अनुभवों के लिए 1200 डॉलर (एक लाख रुपये से ज्यादा) तक खर्च किए। इन पैकेज में मैच टिकट, फ्लाइट, लग्जरी होटल और VIP हॉस्पिटैलिटी शामिल रही
अगर मान लें कि 1000 ट्रैवल पैकेज के लिए भारतीय प्रशंसकों ने औसतन 800 डॉलर (करीब 70 हजार रुपये) खर्च किए, तो कुल खर्च करीब 7 करोड़ रुपये रहा। यह आंकड़ा सिर्फ भारत आर्मी ट्रैवल्स का है। मैच देखने दुबई काफी लोग पहुंचे। ऐसे में यह आंकड़ा कहीं ज्यादा हो सकता है। इसके अलावा दुबई पहुंचे लोगों से शॉपिंग भी की होगी, होटल्स में खाना भी खाया होगा। लोगों के इस खर्च ने भी दुबई का खजाना बढ़ाया है।

टिकट से ही कमाए करोड़ों रुपये

दुबई को टिकट बिक्री से ही अरबों रुपये की कमाई हुई। जहां फाइनल खेला गया, उस मैदान की क्षमता 25 से 30 हजार दर्शकों की है। फाइनल मैच की टिकट की कीमत 250 दिरहम से लेकर 12000 दिरहम थी। फाइनल में ही दुबई ने 90 लाख दिरहम (करीब 22 करोड़ रुपये) कमाए। इस प्रकार कुल 5 मैचों में दुबई की टिकट बिक्री से अनुमानित कमाई 100 करोड़ रुपये से ज्यादा रही।

होटलों, रेस्टोरेंट सब रहे हाउसफुल

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई के होटलों, रेस्टोरेंट, स्पोर्ट्स जोन, फन जोन, एंटरटेनमेंट बिजनेस आदि के रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल आया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास मौजूद सभी होटलों हाउसफुल रहे। बार और रेस्टोरेंट में भी दर्शकों की भारी भीड़ रही।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 March 2025
नई दिल्‍ली: रणवीर अल्लाहबादिया के विवादास्पद बयान के बाद कई यूट्बर और इन्‍फ्लुएंसर की कमाई घट गई है। सुप्रीम कोर्ट ने बेशक रणवीर को पॉडकास्ट अपलोड करने की अनुमति दे दी…
 10 March 2025
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल हो गया है। इसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस बार इस टूर्नामेंट का…
 10 March 2025
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के दिन कुछ उल्टे चल रहे हैं। उनकी प्रमुख कंपनी टेस्ला की बिक्री में बेहद कमी आ रही है। लोग टेस्ला की…
 10 March 2025
नई दिल्‍ली: आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ बढ़ाने का खतरा भारत के लिए पूरी तरह बुरा नहीं है। यह…
 10 March 2025
नई दिल्‍ली: भारतीय राज्यों के कर्ज में भारी बढ़ोतरी हुई है। बॉन्‍ड के जरिये ये पैसा जुटाने में लगे हैं। इसने केंद्र सरकार के बॉन्ड की तुलना में उनके प्रीमियम…
 10 March 2025
नई दिल्‍ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत के साथ विराट कोहली और रोहित शर्मा छा गए हैं। कोहली ने पांच मैचों में 218 रन बनाए, जिसमें पाकिस्तान के…
 10 March 2025
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) पिछले कुछ वर्षों से सोना खरीदने में लगा हुआ है। पिछले 5 वर्षों में रिजर्व बैंक ने सोने का अकूत खजाना इकट्ठा कर लिया है।…
 06 March 2025
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में गिरावट से निवेशक काफी सहमे हुए हैं। इससे शेयर बाजार में हलचल कम हो गई है। जनवरी और फरवरी में कैश और डेरिवेटिव्स दोनों सेगमेंट में…
 06 March 2025
नई दिल्ली: आपने ऐसा कई दफ्तरों में देखा होगा। जिसका जो काम होता है, वह उस काम को छोड़ कर बांकी सब काम करते हैं। ऐसा ही कुछ एयर इंडिया…
Advt.