Select Date:

PAK एक्‍ट्रेस हानिया आमिर को बड़ा झटका! पहलगाम हमले के बाद दिलजीत दोसांझ की फिल्‍म से हुईं बेदखल: रिपोर्ट

Updated on 29-04-2025 04:53 PM
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां हर हिंदुस्‍तानी के खून में उबाल है, वहीं पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान के दहशत का यह खेल अब उस पर भारी पड़ रहा है। भारत सरकार ने जहां सिंधू जल समझौता रद्द कर दिया है, वहीं फिल्‍म इंडस्‍ट्री ने भी पाकिस्‍तानी कलाकारों के ख‍िलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीते दिनों फवाद खान की फिल्‍म 'अबीर गुलाल' को भारत में बैन कर दिया गया, वहीं अब खबर है कि PAK एक्‍ट्रेस हानिया आमिर को भी झटका दिया गया है। उन्‍हें दिलजीत दोसांझ के साथ उनकी पंजाबी फिल्‍म 'सरदार जी 3' से कथ‍ित तौर पर बाहर निकाल दिया गया है!
पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस हानिया आमिर की भारत में भी जबरदस्‍त पॉपुलैरिटी है। दो साल पहले अक्टूबर 2023 में फैंस तब रोमांच से भर गए थे, जब हनिया पंजाबी सिंगर और एक्‍टर दिलजीत दोसांझ के साथ लंदन कॉन्सर्ट के मंच पर नजर आई थीं। दिलजीत ने वहां हानिया के साथ मंच पर अपना सुपरहिट गाना 'लवर' परफॉर्म किया था। इस महीने की शुरुआत में खबरें आईं कि कि हनिया और दिलजीत एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। बाद में कहा गया कि यह 'सरदार जी 3' है। हालांकि, अब रिपोर्ट्स का दावा है कि हाल की घटनाओं के बाद हानिया को फिल्‍म से रिप्‍लेस कर दिया गया है।

रिपोर्ट में दावा- 'सरदार जी 3' से हानिया आमिर आउट

बीते मंगलवार, 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। सीमा पार से आए दहशतगर्दों ने 28 पर्यटकों की हत्‍या कर दी। फवाद खान की 'अबीर गुलाल' को बैन करने के बाद अब सोशल मीडिया पर दावा किया गया है हानिया आमिर को दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' से हटा दिया गया है

बीते दिनों ब्रिटेन में हुई है फिल्‍म की शूटिंग

हालांकि, ये खबरें ऐसे समय में सामने आई हैं, जब पिछले महीने ही 'सरदार जी 3' के शूटिंग का एक शेड्यूल ब्रिटेन में पूरा हुआ है। रिपोर्ट्स का दावा है कि मेकर्स हानिया के सीन को किसी दूसरी एक्ट्रेस के साथ फिर से शूट करने पर विचार कर रहे हैं।

यूजर्स बोले- जैसे को तैसा!

बहरहाल, इस अटकलबाजी के कारण सोशल मीडिया पर लोगों के ढेर सारे कॉमेंट्स आ रहे हैं। कई इंटरनेट यूजर्स कहा कहना है कि इन हालात में यह एकदम सही कदम है। एक ने लिखा, 'इनको भारत में कुछ ज्यादा ही फेम मिल गई थी।' एक अन्‍य यूजर ने लिखा है, 'इसे कहते हैं, जैसे को तैसा।' यूजर्स पाकिस्तानी कलाकारों के साथ ही वहां से लेखकों और संगीतकारों पर भी भारत में पूरी तरह से बैन की मांग कर रहे हैं।

कुल यूजर्स ने कहा- ये गलत, वो कलाकर है, आतंकियों को पकड़ो

हालांकि, बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इस फैसले से निराश हैं। एक ऐसे ही यूजर ने लिखा है, 'जिन्होंने ये हत्‍याएं की, उनका कोई धर्म नहीं है। फिर बेकसूर लोगों को सजा क्यों मिल रही है।' एक अन्‍य ने लिखा है, 'हमले के एक हफ्ते बाद भी हमलावर आतंकियों को पकड़ा नहीं जा सका है, जबकि फिल्म और कलाकारों को निशाना बनाया जा रहा है। यह गलत है।' बहरहाल, हानिया आमिर को रिप्‍लेस किए जाने को लेकर अभी तक 'सरदार जी 3' के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 May 2025
अजय देवगन और रितेश देशमुख की धांसू फिल्म 'रेड 2' का जलवा बरकरार है। 18 दिनों पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने रविवार को जबरदस्त बिजनेस किया है और वहीं…
 19 May 2025
एक्टर शेखर सुमन ने एक बार अपने जीवन के सबसे काले दौर के बारे में बात की थी। अपने बड़े बेटे आयुष की दिल दहला देने वाली मौत, जो एक…
 19 May 2025
अभय देओल गुरुग्राम के एक बड़े क्लब में डीजे की भूमिका निभाते नजर आए। 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'देव डी' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर 16 मई को…
 19 May 2025
यह आमतौर पर साल का वह समय होता है जब इंटरनेट भारत के दो सबसे बड़े रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' को लेकर एक्साइटमेंट और अटकलों से…
 19 May 2025
बॉलीवुड में स्‍टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्‍प है कि जहां एक के बाद एक स्‍टार किड्स इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू कर रहे हैं, वहीं…
 19 May 2025
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
 19 May 2025
सिंगर राहुल वैद्य उन भारतीय हस्तियों की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो हाल ही में तुर्की का बॉयकॉट कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में तुर्की के…
 19 May 2025
साल 2004 में आई 'स्‍वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्‍मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में उन्‍होंने मोहन भार्गव…
 19 May 2025
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…
Advt.