पूकी के कारण अरमान और विद्या में टेंशन, अभिरा को कावेरी देगी दिलासा, 'ये रिश्ता क्या...' में मचेगा घमासान
Updated on
15-05-2025 05:28 PM
टीवी की दुनिया के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का जलवा कायम है। एक ओर जहां 18वें हफ्ते की TRP रेटिंग में यह नंबर-3 पर टिकी हुई है, वहीं शो में नए प्लॉट ट्विस्ट से दर्शकों का खूब मनोरंजन भी हो रहा है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस सीरियल की मौजूदा कहानी में काफी कुछ ऐसा हो रहा है, जो इसके चाहने वालों को इमोशनल कर रहा है। अरमान अपनी बेटी नवजात बेटी पूकी के लिए बहुत ही पजेसिव है। इस कारण पूरा पोद्दार परिवार टेंशन में है। लेकिन इस वजह से अरमान और अभिरा के बीच की दूरियां भी बढ़ने लगी हैं।
पूकी की हर बात का जरूर से ज्यादा खयाल रख रहा अरमान, अभिरा को बेटी से दूर रखता है। अब इसी कारण आने वाले एपिसोड में अरमान का अपनी मां विद्या के साथ भी रिश्ता बिगड़ने वाला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में, पोद्दार परिवार अरमान और अभिरा की बेटी पूकी के नहावन की रस्म मनाते हुए दिखाई देंगे। इसके लिए जहां एक तरफ जश्न का माहौल होगा, वहीं अरमान की हरकतों से सब घबराने वाले हैं।
पिकनिक मनाने जाएगा पोद्दार परिवार
टीवी सीरियल में आगे दिखाया जाएगा कि पोद्दार परिवार पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहा है। विद्या इस दौरान पूकी को संभाल रही हैं। जबकि अभिरा अपनी बेटी से दूर खड़ी होगी। ऐसे में कावेरी आगे बढ़कर अभिरा के पास जाएगी और उससे पूकी से दूर खड़े होने का कारण पूछेगी। अभिरा तब कावेरी को बताती है कि अरमान ने उसे पूकी से दूर रहने के लिए कहा है, क्योंकि उसे हल्का जुकाम है।
कावेरी ने किया अभिरा को सपोर्ट
कावेरी इस पर अभिरा का बचाव करती है। अभिरा पूरी तरह से टूट चुकी है, क्योंकि उसे अपनी ही बेटी से दूर रखा गया है। इस बीच, अरमान और मनीष फैमिली पिकनिक पर जाने के लिए एक बड़ी बस लेकर पहुंचते हैं। अरमान बस आते ही विद्या की गोद से पूकी को ले जाता है और थोड़ा झल्ला जाता है।
मां विद्या और अरमान के रिश्ते में मचेगी खलबली
इस पॉपुलर टीवी शो में इस दौरान कुछ ऐसा होगा कि अरमान, विद्या के बर्ताव से चिढ़ जाएगा। यह सब पूकी के डायपर के कारण होता है। हर कोई अरमान के इस व्यवहार को देखकर हैरान हो जाएगा। शो में हम यह पहले ही देख चुके हैं कि अरमान ने अभिरा को पूकी से दूर किया हुआ है, अब ऐसा लग रहा है कि वह अपने पजेसिव नेचर के कारण मां विद्या और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ भी रिश्ता खराब करने वाला है।
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…