आरती सिंह ने एनिवर्सरी पर सात फेरे लेकर फिर रचाई शादी, जहां शिव-पार्वती का हुआ था विवाह, वहीं किया सिंदूरदान
Updated on
28-04-2025 06:41 PM
टेलीविजन एक्ट्रेस आरती सिंह और उनके पति दीपक चौहान ने अपनी पहली शादी की सालगिरह बहुत ही खास तरीके से मनाया। उत्तराखंड के पवित्र त्रियुगीनारायण मंदिर में दोबारा शादी करके उन्होंने फिर से 7 वचनों को पूरा किया। पौराणिक महत्व के लिए जाना जाने वाला यह मंदिर वह स्थान माना जाता है जहां भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था, जहां आज भी एक अखंड ज्योति जल रही है। आरती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'त्रियुगीनारायण मंदिर .. उत्तराखंड जहां शिव जी और पार्वती मां की शादी हुई थी। और आज तक वह अखंड ज्योति जल रही है।'
आरती सिंह ने लिखा, 'दीपक का सपना था कि वह वहां शादी करें और भगवान शिव और पार्वती मां का आशीर्वाद लें, इसलिए हमारी पहली सालगिरह पर हमने दोबारा शादी की और वही कपड़े पहने जो हमने अपने पहले फेरों पर पहने थे। यह दिव्य था।' दोनों ने एक बार फिर से शादी की सभी पारंपरिक रस्में पूरी कीं, जिसमें माला पहनाने से लेकर सिंदूरदान की रस्म तक शामिल है।
आरती सिंह ने फिर की शादी
आरती और दीपक दोनों ही भावुक दिखाई दिए क्योंकि उन्होंने प्राचीन मंदिर की शांत एनर्जी में फिर से उन्हीं पवित्र पलों को जीया, जो भगवान विष्णु को समर्पित है। आरती सिंह ने फेमस टीवी शोज में रोल्स करके अपनी पहचान बनाई है और अब खुशी-खुशी अपने पति के साथ लाइफ एंजॉय कर रही हैं। कपल के बीच प्यार और भरोसे के साथ-साथ उनके परिवार के आशीर्वाद ने इस मौके को और भी यादगार बना दिया।
आरती सिंह की शादी में आए थे ये मेहमान
जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि आरती सिंह और दीपक चौहान ने 25 मार्च, 2024 को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी। उनकी शादी काफी भव्य तरीके से हुई थी, जिसमें गोविंदा, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर और रश्मि देसाई सहित कई हस्तियां शामिल हुईं।
बॉलीवुड में स्टार किड्स को लेकर हमेशा से हायतौबा मची रहती है। यह दिलचस्प है कि जहां एक के बाद एक स्टार किड्स इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं, वहीं…
उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिल का हिस्सा बनीं। हालांकि, इस वक्त वो अपने रेड कार्पेट लुक को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, उर्वशी हमेशा की तरह बेहद…
साल 2004 में आई 'स्वदेस' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से है। आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मोहन भार्गव…
अक्षय कुमार फिल्म 'कन्नप्पा' से तेलुगू में डेब्यू करने जा रहे हैं। विष्णु मांचू, प्रभास और बाकियों की ये पौराणिक ड्रामा ने आधिकारिक तौर पर अपनी रिलीज़ की तारीख बदल…