हम सीजफायर का पूरा सम्मान करेंगे... गोलीबारी के बाद पाकिस्तान की सफाई, उलटे भारत पर ही मढ़ा दोष
Updated on
11-05-2025 11:43 AM
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम को सीजफायर हुआ है। हालांकि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर समझौते के कुछ ही घंटों के बाद पाक सेना ने इसका उल्लंघन शुरू कर दिया। दूसरी ओर पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह भारत के साथ हुए समझौते को पूरी जिम्मेदारी के साथ लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने उलटे भारत पर ही सीजफायर समझौते का सम्मान ना करने का आरोप लगा दिया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि उनकी सेना जिम्मेदारी और संयम से स्थिति को संभाल रही है लेकिन भारत की ओर से समझौते का उल्लंघन हो रहा है। बयान में कहा गया है कि सीजफायर को लागू करने में कोई दिक्कत आती है तो उसे उचित स्तर पर बातचीत करके सुलझाया जाना चाहिए। बयान में जमीन पर मौजूद सैनिकों से संयम बरतने के लिए भी कहा है।
शहबाज शरीफ ने सराहा
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत के साथ हुए सीजफायर की सराहना करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'हम क्षेत्र में शांति के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व और सक्रिय भूमिका के लिए धन्यवाद देते हैं। पाकिस्तान इसे सुविधाजनक बनाने के लिए अमेरिका की सराहना करता है, जिसे हमने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के हित में स्वीकार किया है। हम दक्षिण एशिया में शांति के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो के योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं।'
शहबाज शरीफ ने आगे कहा कि पाकिस्तान का मानना है कि यह उन मुद्दों के समाधान में एक नई शुरुआत है, जिन्होंने इस क्षेत्र को परेशान और स्थिरता को बाधित किया है। शरीफ ने शनिवार रात को पाकिस्तानी लोगों को भी संबोधित किया है। देश नाम संबोधन में शरीफ ने भारत के साथ तनाव के दौरान समर्थन के लिए वैश्विक नेताओं और देशों का धन्यवाद दिया। शरीफ ने विश्वास जताया कि जल बंटवारे, कश्मीर और दूसरे विवाद के मुद्दों को शांतिपूर्वक हल किया जाएगा।
भारत ने क्या कहा है
युद्धविराम के बाद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटनाएं होने पर भारत ने एतराज जताया है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बल पाकिस्तान की ओर किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन का जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हम पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने और स्थिति को संभालने के लिए उचित कदम उठाने का आह्वान करते हैं।
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्माइल रॉयर और शेख हमजा यूसुफ को धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के तहत वाइट हाउस के नवगठित सलाहकार बोर्ड में नियुक्ति दी है। ट्रंप प्रशासन के शुक्रवार को…
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हाथों कई महत्वपूर्ण एयरबेस उड़वाने के बाद भी पाकिस्तान की सेना की अकड़ शांत नहीं हुई है। पाकिस्तानी सेना ने अब भारत को नई…
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर में चीनी हथियारों के फेल होने के बाद पाकिस्तान घबरा गया है। अब अचानक से पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार चीन के दौरे पर जा रहे हैं। इशाक डार…
लश्कर-ए-तैयबा और जमात का आतंकवादी रजुल्लाह निजामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह मारा गया है। सैफुल्लाह को पाकिस्तान के सिंध में मतली फलकारा चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।…
भारत ने बांग्लादेश से होने वाले आयात पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। इस कदम से बांग्लादेश की पहले से ही कमजोर अर्थव्यवस्था पर और दबाव पड़ने की संभावना है।भारत सरकार…
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है। यह अब हड्डियों तक फैल चुका है। बाइडेन के ऑफिस ने रविवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी…
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में सीमित मात्रा में खाद्य सामग्री भेजने की इजाजत दे दी है। इजराइल ने 2 मार्च से गाजा में खाने-पीने की चीजों के…
इस्तांबुल: रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने तीन वर्षों में पहली बार प्रत्यक्ष शांति वार्ता के लिए शुक्रवार को इस्तांबुल में मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूक्रेन के विदेश…