Select Date:

अब तक रहस्‍य ही बनी हुई है उ. अमेरिका और प. यूरोप में ज्‍यादा मौतों की वजह

Updated on 30-05-2020 11:32 PM
-वैज्ञानिकों व शोधकर्ताओं को सोचने पर किया मजबूर 
लंदन।कोरोना वायरस की वजह से एशियाई देशों के मुकाबले उत्‍तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप में ज्‍यादा मौतों की वजह अब तक रहस्‍य ही बनी हुई है। दुनियाभर में संक्रमितों की जांच की अलग रणनीति, गणना के अलग तरीके और बताए जा रहे पुष्‍ट मामलों की संख्‍या पर उठे सवालों के बीच दुनियाभर में मृत्‍यु दर में बड़े अंतर ने वैज्ञानिकों व शोधकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
 वैज्ञानिकों का मानना है कि एशिया में ज्‍यादातर देशों ने खतरे को भांपते हुए समय रहते सोशल डिस्‍टेंसिंग  और लॉकडाउन जैसे नियमों को बड़े पैमाने पर लागू किया। इससे एशिया में मृत्‍यु दर कम रही है। हालांकि, वैज्ञानिक और शोधकर्ता इसके अलावा लोगों के जेनेटिक्‍स, इम्‍यून सिस्‍टम, अलग वायरस स्‍ट्रेंस में अंतर जैसे दूसरे पहलुओं पर भी काम कर रहे हैं। चीन के वुहान शहर में सबसे पहले दिसंबर 2019 में कोरोना वायरस फैलना शुरू हुआ। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चीन में अब तक 5,000 से कम लोगों की कोरोना वायरस (COVID-19) से मौत हुई है। इस आधार पर चीन में प्रति 10 लाख लोगों पर 3 लोगों की मौत हुई है। वहीं, जापान में ये आंकड़ा 7 लोगों की मौत का है। वियतनाम, कंबोडिया और मंगोलिया का कहना है कि उनके यहां कोविड-19 से एक भी व्‍यक्ति की मौत नहीं हुई है।
 अब अगर जर्मनी का आंकड़ा देखें तो वहां हर 10 लाख लोगों में करीब 100 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। वहीं, प्रति 10 लाख लोगों पर कनाडा में 180, अमेरिका में करीब 300 और ब्रिटेन, इटली व स्‍पेन में 500 से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है। जापान के वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस से निपटने की योजना और दूसरे कारणों से पहले सभी क्षेत्रों के भौगोलिक अंतर पर विचार करना जरूरी है। सभी देशों के टेस्टिंग, रिपोर्टिंग और कंट्रोल करने के तरीकों में काफी अंतर है। इसके अलावा अलग-अलग देशों में हाइपरटेंशन, क्रॉनिक लंग्‍स डिजीज की दर में भी बड़ा अंतर है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी में महामारी विशेषज्ञ जेफरी शमन का कहना है कि सभी देशों के टेस्टिंग, रिपोर्टिंग और कंट्रोल करने के तरीकों में काफी अंतर है। इसके अलावा अलग-अलग देशों में हाइपरटेंशन, क्रॉनिक लंग्‍स डिजीज की दर में भी बड़ा अंतर है. अमेरिका और पश्चिमी यूरोप में ऊंची मृत्‍यु दर का बड़ा कारण शुरुआत में वैश्विक महामारी के खतरों को नजरअंदाज करना भी माना जा रहा है. वहीं, एशियाई देशों ने सार्स और मर्स के अनुभवों के आधार पर कोरोना वायरस फैलना शुरू होने के साथ ही रोकथाम के ठोस कदम उठा लिए थे। इनमें वुहान से आने वाले हवाई यात्रियों की स्‍क्रीनिंग भी शामिल थी। दक्षिण कोरिया ने शुरुआत में ही टेस्टिंग, ट्रेसिंग और आइसोलेट करने की व्‍यापक योजना पर काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन, जापान और भारत में मृत्‍यु दर कम रहने पर वैज्ञानिक आश्‍चर्य में हैं। पाकिस्‍तान और फिलीपींस को लेकर भी वैज्ञानिकों की सोच कुछ ऐसी है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 May 2025
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस्माइल रॉयर और शेख हमजा यूसुफ को धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के तहत वाइट हाउस के नवगठित सलाहकार बोर्ड में नियुक्ति दी है। ट्रंप प्रशासन के शुक्रवार को…
 19 May 2025
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हाथों कई महत्वपूर्ण एयरबेस उड़वाने के बाद भी पाकिस्तान की सेना की अकड़ शांत नहीं हुई है। पाकिस्तानी सेना ने अब भारत को नई…
 19 May 2025
इस्‍लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर में चीनी हथियारों के फेल होने के बाद पाकिस्‍तान घबरा गया है। अब अचानक से पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री इशाक डार चीन के दौरे पर जा रहे हैं। इशाक डार…
 19 May 2025
लश्कर-ए-तैयबा और जमात का आतंकवादी रजुल्लाह निजामनी उर्फ ​​अबू सैफुल्लाह मारा गया है। सैफुल्लाह को पाकिस्तान के सिंध में मतली फलकारा चौक के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी।…
 19 May 2025
इजराइली सेना ने रविवार को गाजा में कई इलाकों में हवाई हमले किए। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इन हमलों में एक दिन में 140 से ज्यादा लोगों की…
 19 May 2025
भारत ने बांग्लादेश से होने वाले आयात पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। इस कदम से बांग्लादेश की पहले से ही कमजोर अर्थव्यवस्था पर और दबाव पड़ने की संभावना है।भारत सरकार…
 19 May 2025
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है। यह अब हड्डियों तक फैल चुका है। बाइडेन के ऑफिस ने रविवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी…
 19 May 2025
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में सीमित मात्रा में खाद्य सामग्री भेजने की इजाजत दे दी है। इजराइल ने 2 मार्च से गाजा में खाने-पीने की चीजों के…
 17 May 2025
इस्तांबुल: रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने तीन वर्षों में पहली बार प्रत्यक्ष शांति वार्ता के लिए शुक्रवार को इस्तांबुल में मुलाकात की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यूक्रेन के विदेश…
Advt.