11 दिन में 250 से ज्यादा फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, आखिर भारत के खिलाफ कौन रच रहा साजिश?
Updated on
25-10-2024 01:55 PM
नई दिल्ली: भारत की विभिन्न एयरलाइंस की फ्लाइटों को धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को 95 फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह किसी भी एक दिन में मिली धमकियों में सबसे अधिक रहा। एयरलाइंस का कहना है कि जिस तरह से उनकी फ्लाइटों को धमकियां दी जा रही हैं, उससे मामला केवल भारतीय एविएशन इंडस्ट्री को वित्तीय नुकसान में डालने का नहीं रहा, बल्कि यह एक तरह से अब नैशनल थ्रेट में बदलता जा रहा है। ब्यूरो ऑफ सिविल एवएिशन समेत तमाम स्टेट पुलिस और अन्य एजेंसियां इस मामले की जांच में लगी हैं, लेकिन एयरलाइंस का कहना है कि नतीजा तो अभी तक जीरो ही निकल रहा है। इससे लोगों में ही नहीं, बल्कि पायलट और क्रू मेंबरों में भी पैनिक फैलना शुरू हो गया है। किसी को कुछ नहीं पता कि किस फ्लाइट के लिए धमकी मिल जाए। गनीमत यह है कि अभी तक सभी धमकियां झूठी साबित हुई हैं, लेकिन सवाल यह है कि अगर किसी दिन कोई सच साबित हो गई तो क्या होगा? सूत्रों का कहना है कि उन्हें लगता है कि इस मामले को अब सरकार को टॉप प्रायरिटी में रखते हुए इसकी सघन जांच कराई जाए, ताकि भारत की एयरलाइंस और लोगों को इससे छुटकारा मिल सके।
एक दिन में 95 फ्लाइट्स को धमकी
गुरुवार को अकासा, एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, विस्तारा और एलायंस एयर की 95 फ्लाइटों को धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने डोमेस्टिक और इंटरनैशनल फ्लाइटों की एक लिस्ट बनाई और उसे सेंड कर दिया। अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया हैंडल एक्स और ईमेल के जरिए दी गई। इनमें से एक अकाउंट कुछ देर पहले बनाया गया और फिर धमकी देने के कुछ देर बाद उसे डिलीट कर दिया गया। जांच एजेंसियों का कहना है कि उनकी तरफ से गूगल, एक्स और मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने वाली कंपनियों से डिटेल जानकारियां मांगी गई हैं। कुछ जानकारियां मिल चुकी हैं, लेकिन धमकी देने के लिए जो वीपीएन का इस्तेमाल किया जा रहा है, उस 'खुफिया टनल' की चेन का पता लगाने में थोड़ा वक्त लग रहा है।
11 दिनों में करीब 250 फ्लाइटों को धमकी
पिछले 11 दिनों में करीब 250 फ्लाइटों को धमकी मिल चुकी हैं। मामले में पिछले दिनों ही केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा था कि इस तरह की धमकी देने वालों को नो फ्लाई लिस्ट में डालने समेत दो नियमों में भी संशोधन करने की योजना है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से धमकियां मिल रही हैं, उससे सरकार और जांच एजेंसियों द्वारा की गई जा रही कार्रवाई का ग्राउंड पर तो कुछ नजर ही नहीं आ रहा।
अब हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूटस में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए UGC NET एग्जाम क्लियर करने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट यानी HEIs…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह दिल्ली में भारतपोल पोर्टल लॉन्च किया। इस दौरान शाह ने कहा- आतंकवाद, लोकतंत्र, मानवाधिकार, आर्थिक प्रगति और विश्व शांति के खिलाफ सबसे…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आज ऐलान होगा। चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी।विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23…
यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा ने सोशल मीडिया साइट पर वीडियो पोस्ट करके 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट होने की जानकारी थी। अंकुश ने रविवार को वीडियो में कहा- मैं अभी भी…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे रेल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास…
भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) को पटना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। पटना सिविल कोर्ट में उन्हें SDJM आरती उपाध्याय…