प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे रेल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
यह डिवीजन अब तक फिरोजपुर में आता था जो उत्तर रेलवे जोन में है, अब से यह जम्मू डिवीजन कहा जाएगा। यह देश का 69वां डिवीजन होगा। अभी देश में रेलवे के कुल 17 जोन और 68 डिवीजन हैं।
इसे लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह गर्व और खुशी की बात है कि पीएम मोदी नए जम्मू रेलवे मंडल का उद्घाटन करने वाले हैं। इसकी मांग लंबे समय से हो रही थी। इसके जरिए कश्मीर घाटी को बाकी भारत से जोड़ा जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक सोमवार को पीएम मोदी तेलंगाना के चार्लापल्ली के नए टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे।
जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेताओं ने रेल मंत्री से नया रेल डिवीजन बनाने की मांग की थी
पिछले दिनों राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू कश्मीर के कई अन्य भाजपा नेताओं ने PMO में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनसे जम्मू रेल डिवीजन बनाने की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक, जम्मू रेल डिवीजन में उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला रेल लिंक को कवर किया जाएगा।
PMO ने कहा कि जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से 742.1 किलोमीटर लंबे पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिन्दर नगर ब्लॉक को फायदा मिलेगा। इससे न सिर्फ भारत के अन्य हिस्सों से संपर्क में सुधरेगा, बल्कि रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बुनियादी ढांचे का विकास होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
तेलंगाना में 413 करोड़ रुपए की लागत से बने चार्लापल्ली स्टेशन का उद्घाटन
वहीं, पीएम मोदी तेलंगाना के मेडकल-मलकाजगिरी जिले में चार्लापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इस टर्मिनल को लगभग 413 करोड़ रुपए की लागत से नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में तैयार किया गया है। इसमें एंट्री के लिए दो गेट दिए गए हैं।
यह इको-फ्रेंडली टर्मिनल बेहतर सुविधाओं से लैस हैं। इससे शहर के सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुड़ा जैसे कोचिंग टर्मिनलों जैसे पर भीड़भाड़ कम होगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगड़ा रेलवे मंडल भवन की आधारशिला रखेंगे। यह ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार करेगा और इलाके के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।
रविवार को पीएम ने दिल्ली में 'नमो भारत' कॉरिडोर के सेक्शन का उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने रविवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ 'नमो भारत' कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के सेक्शन का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने राजधानी दिल्ली में 12200 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। पिछले 3 दिन में दिल्ली में यह उनका तीसरा कार्यक्रम रहा।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी रोहिणी पहुंचे औरर जापानी पार्क में परिवर्तन रैली की। अपने 35 मिनट के भाषण में उन्होंने दिल्ली की AAP सरकार को एक बार फिर से आप-दा सरकार बताया।
पीएम ने कहा, 'दिल्ली की आप-दा सरकार के पास न कोई विजन है, न दिल्ली वालों की परवाह है। इन्होंने हर मौसम को आपदाकाल बना दिया। जब काला चिठ्ठा सबके सामने उजागर किया तो मुझ पर भड़कने लगे।'
पीएम ने कहा- दिल्ली में जो बड़े-बड़े प्रोजेक्ट, संस्थान और संस्थाएं हैं, उनका जिम्मा केंद्र सरकार के पास है। नमो रेल प्रोजेक्ट केंद्र सरकार बना रही है। दिल्ली के आस-पास 6 लेन, 8 लेन सड़कें केंद्र सरकार बना रही है। दिल्ली में जाम से निजात मिले इसके लिए 55 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट लाए हैं।