समझौते के बाद एलएसी पर पुलबैक, डिसइंगेजमेंट में लॉजिस्टिक हटाए जा रहे, जानिए कैसे होता है ये
Updated on
25-10-2024 01:52 PM
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच ईस्टर्न लद्दाख पर पेट्रोलिंग को लेकर समझौते के बाद अब डिसइंगेजमेंट का काम शुरू हो गया है। 2020 में दोनों देशों के सेनाओं के बीच इस इलाके में हिंसक झड़प के बाद से ही यहां पेट्रोलिंग बंद थी। लेकिन ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति की मुलाकात के साथ ही समझौता हुआ। इसके बाद अब डिसइंगेजमेंट शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों द्वारा टेंट, अस्थायी स्ट्रक्चर और गाड़ियां पीछे हटाई जा रही हैं। यानी अब दोनों देश पुलबैक कर रहे हैं। आखिर ये डिसइंगेजमेंट क्या होता है? चीन और भारत के बीच ईस्टर्न लद्दाख पर इसका क्या असर होगा? आइए समझते हैं।
दोनों देशों की सेनाएं आ रहीं वापस
पुलबैक का मतलब है, वापस आना। यानी सीमा विवाद के बाद चीन और भारत एक-दूसरे के आमने-सामने थे। ईस्टर्न लद्दाख पर दोनों देशों की सेनाओं ने कई अस्थाई स्ट्रक्चर तैयार की थी। पुलबैक के तहत दोनों देशों के बीच स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत के बाद एक समझौता किया जाता है। इसके तहत दोनों पक्ष सैन्य तैनाती को पीछे हटाने के लिए धीरे-धीरे अपनी लॉजिस्टिक हटाते हैं, ताकि सीमा पर तनाव को कम किया जा सके और क्षेत्र में शांति बनी रहे।
एलएसी पर गतिरोध खत्म करने का थ्री डी फॉर्मूला
एलएसी पर गतिरोध खत्म करने के तीन चरण हैं। इसे थ्री 'डी' फॉर्मूला कहते हैं। यहां पहला डी का मतलब डिसइंगेजमेंट, दूसरे डी का डीएस्केलेशन और तीसरे डी का डी इंक्डशन है।
डिसइंगेजमेंट
डिसइंगेजमेंट का मतलब है कि आमने सामने से हटना। जिन जगहों पर भारत और चीनी सैनिक एकदम आमने सामने बैठे थे और कभी भी झड़प की नौबत आ सकती थी, उन जगहों से पीछे हटने को डिसइंगेजमेंट कहा जाता है।
डीएस्केलेशन
डीएस्केलेशन का मतलब है कि दोनों देशों के सैनिक और सैन्य साजोसामान जो इस तरह तैनात किया गया है कि जरूरत पड़ने पर कभी भी एक दूसरे पर हमला हो सकता है, उसे सामान्य स्थिति में लाना।
डीइंडक्शन
डीइंडक्शन का मतलब है कि जो भी भारी तादात में सैनिक और सैन्य साजो सामान वहां तैनात है उसे वापस अपनी पुरानी पोजिशन में भेजना। अभी ईस्ट्रन लद्दाख में एलएसी पर दोनों तरफ से 50-50 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात है। और तमाम सैन्य साजो सामान भी वहां है।
अब हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूटस में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए UGC NET एग्जाम क्लियर करने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट यानी HEIs…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार सुबह दिल्ली में भारतपोल पोर्टल लॉन्च किया। इस दौरान शाह ने कहा- आतंकवाद, लोकतंत्र, मानवाधिकार, आर्थिक प्रगति और विश्व शांति के खिलाफ सबसे…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आज ऐलान होगा। चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसी के साथ दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी।विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23…
यूट्यूबर अंकुश बहुगुणा ने सोशल मीडिया साइट पर वीडियो पोस्ट करके 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट होने की जानकारी थी। अंकुश ने रविवार को वीडियो में कहा- मैं अभी भी…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू के नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे रेल से जुड़ी कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास…
भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) को पटना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था। पटना सिविल कोर्ट में उन्हें SDJM आरती उपाध्याय…