Select Date:

विमान में यात्रियों के सामने सभी स्क्रीन पर 1 घंटे तक चलता रहा अश्लील वीडियो… बच्चे-महिलाएं हुए असहज

Updated on 07-10-2024 01:15 PM

 सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से जापान जा रहे विमान में ऐसा कुछ हुआ, जिसे देखकर यात्री असहज हो गए। तकनीकी गलती से क्वांटास एयरलाइंस के विमान में यात्रियों के सामने लगीं सभी स्क्रीन पर एक फिल्म के अश्लील फुटेज प्ले होने लगे।


विमान में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी थे। ये वीडियो देखकर यात्री असहज हो गए। कई ने वीडियो को बंद करना चाहा, लेकिन नहीं कर सके। अब यात्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत कर रहे हैं।


एक यात्री ने Reddit पर लिखा कि फ्लाइट संख्या QF59 में फिल्म 'डैडियो' (2023) की घटिया सामग्री प्ले होने लगी। हमने स्क्रीन बदलने की कोशिश की, लेकिन नहीं हुआ। स्क्रीन डार्क भी नहीं हुई। एक घंटे तक फिल्म के अश्लील दृश्य प्ले होते रहे।


एयरलाइन ने बताया, कैसे हुई गड़बड़


  • एक यात्री ने Reddit पर लिखा, 'यह हर किसी के लिए बहुत असुविधाजनक था, खासकर विमान में सवार परिवारों और बच्चों के लिए। हमने तत्काल क्रू मेंबर्स को सूचना दी। फिर भी फिल्म हटाने में बहुत समय लग गया।

  • वहीं विमानन कंपनी क्वांटास ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उड़ान के दौरान मनोरंजन प्रणाली में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे ऐसा हुआ। यात्रियों को हुई परेशानी के लिए कंपनी की ओर से खेद व्यक्त किया गया है।

  • न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, एयरलाइन ने कहा कि चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों से उनकी पसंद की फिल्म पूछी थी। इसी दौरान तकनीकी समस्या के कारण पूरे विमान में 'डैडियो' फिल्म प्ले होने लगी।

  • एयरलाइंस ने यह भी कहा कि गलती सामने आने के बाद चालक दल के सदस्यों ने उन यात्रियों की मदद करने की कोशिश की, जो इस फिल्म से बचना चाहते थे। बाद में वीडियो बदल दिया गया।

  • News.com.au को दिए बयान में क्वांटास एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने माफी मांगी और कहा कि आमतौर पर जहां यात्रियों के पास फिल्म चयन के ऑप्शन नहीं होते हैं, वहां पारिवारिक कंटेट की प्ले किया जाता है।

  • प्रवक्ता ने कहा, 'फिल्म स्पष्ट रूप से सभी यात्रियों के लिए उपयुक्त नहीं थी और हम इसके के लिए यात्रियों से ईमानदारी से माफी मांगते हैं। हम पता लगा रहे हैं कि कि इस फिल्म का चयन कैसे किया गया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 07 January 2025
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में आ रही परेशानियों को दूर करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए अमेरिकी सरकार जरूरी…
 07 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इलॉन मस्क के सरकार पर किए गए हमलों का जवाब दिया है। स्टार्मर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मस्क का नाम लिए बिना कहा कि…
 07 January 2025
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार शाम को पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी का नेता पद भी छोड़ दिया है। इस्तीफे से पहले उन्होंने देश को संबोधित…
 07 January 2025
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर सोमवार को मुहर लग गई। इलेक्टोरल वोट्स की गिनती के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ट्रम्प को विजेता घोषित…
 07 January 2025
चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार सुबह आए भूकंप से 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 घायल हो गए। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सुबह…
 07 January 2025
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को एक बार फिर कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया। ट्रम्प ने यह ऑफर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन…
 06 January 2025
नेपाल में बुद्ध एयर के एक विमान के बाएं इंजन में आग लगने के बाद काठमांडू में त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर VOR लैंडिंग या मैनुअल लैंडिंग की गई। विमान में…
 06 January 2025
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस हफ्ते अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। कनाडाई अखबार ग्लोब एंड मेल ने तीन लोगों के हवाले यह रिपोर्ट दी है। ट्रूडो पर…
 06 January 2025
अमेरिका में रविवार को भीषण बर्फीला तूफान की वजह से कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि यह अमेरिका में पिछले 10…
Advt.